
India Maharajas vs World Giants Live Streaming LLC 2022: यहां देखें इंडिया महाराजा-वर्ल्ड जायंट्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
India Maharajas vs World Giants Legends League Cricket 2022, इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच 27 जनवरी को नॉकआउट मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है, जिसमें दमदार जीत के बाद ही टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा.

India Maharajas vs World Giants Legends League Cricket 2022 Live Streaming: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में 27 जनवरी को इंडिया महाराजा (India Maharajas) और वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) के बीच सीजन का छठा मैच खेला जाना है, जिसमें भारत के लिए जीत बेहद जरूरी है. अंकतालिका पर नजर डालें, तो वर्ल्ड जायंट्स 3 में से 2 मैच जीतकर शीर्ष पर कायम है. इस टीम का +1.244 नेट रनरेट है. वहीं एशिया लॉयन्स (Asia Lions) -0.452 नेट रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. एशिया ने 4 में से 2 मुकाबले गंवाए हैं. इंडिया महाराज तीसरे स्थान पर है, जिसने 3 में से 2 मुकाबले गंवा दिए हैं. इस टीम का नेट रनरेट -0.503 है. ऐसे में मजबूत अंतर से जीत भारत को फाइनल में पहुंचा सकता है. हार से ये टीम ट्रॉफी की दौड़ से बाहर होगी. टूर्नामेंट का फाइनल 29 जनवरी को खेला जाना है.
Also Read:
कब और कहां खेला जाएगा India Maharajas और World Giants के बीच टी20 मैच?
इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच यह मुकाबला अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड (Al Amerat Cricket Ground) में रात 8:00 बजे से खेला जाएगा.
कहां देख सकेंगे India Maharajas और World Giants मैच का Live Telecast?
आप लीजेंड्स लीग क्रिकेट के इस मुकाबले का सीधा प्रसारण Sony Ten 1 और Sony Ten 3 पर देख सकेंगे.
कहां देखें India Maharajas vs World Giants मैच की live streaming?
इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच लीजेंड्स लीग क्रिकेट के इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv App पर उपलब्ध रहेगी.
India Maharajas और World Giants की टीमों में कौन-कौन खिलाड़ी?
India Maharajas Squad: नमन ओझा (विकेटकीपर), वसीम जाफर, एस बद्रीनाथ, मोहम्मद कैफ (कप्तान), यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, मनप्रीत गोनी, आविष्कार साल्वी, मुनाफ पटेल, निखिल चोपड़ा, अमित भंडारी, इरफान पठान, हेमंग बदानी, आरपी सिंह, वेणुगोपाल राव.
World Giants Squad: केविन पीटरसन, केविन ओ ब्रायन, जोनाथन ट्रॉट, कोरी एंडरसन, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), एल्बी मोर्कल, डेरेन सैमी (कप्तान), मोर्ने मोर्कल, इमरान ताहिर, रेयान जे साइडबॉटम, मैथ्यू हॉगार्ड, मोंटी पनेसर, ओवैस शाह , फिल मस्टर्ड, जोंटी रोड्स.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें