
अख्तर ने बताया कैसे Anushka से शादी से प्रभावित हुआ Virat का करियर, 'मैं होता तो नहीं करता'
साल 2017 में विराट कोहली ने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की थी. इससे पहले दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे. विराट कोहली हाल ही में सभी फॉर्मेट में कप्तानी से मुक्त हुए हैं.

पाकिस्तान की टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को लेकर एक एक चौकाने वाला बयान दिया है. अख्तर का कहना है कि अगर वो विराट कोहली (Virat Kohli) के स्थान पर होते तो अनुष्का से शादी नहीं करते. ऐसा इसलिए क्योंकि शादी करने से काफी जिम्मेदारी आ जाती है. अख्तर ने दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान हल्के फुल्के अंदाज में ऐसा कहा. उनका मानना है कि वो कभी विराट को टीम इंडिया का कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं थे. उन्हें एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में आजाद छोड़ देना चाहिए था.
Also Read:
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा, “पिछले छह-सात साल से विराट (Virat Kohli) भारत की कप्तानी कर रहा है. मैं उन्हें कप्तानी देने के पक्ष में नहीं था. मैं उन्हें 100-120 रन मारते हुए देखना चाहता हूं. वो केवल बल्लेबाजी पर फोकस करे. अगर मैं उनके स्थान पर होता तो शादी नहीं करता. मैं केवल रन बनाता रहता और अगले 10-12 साल अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करता. ये काफी अहम समय है जो करियर में वापस नहीं आएगा.”
“मैं यह नहीं कह रहा हूं कि शादी करना गलत है लेकिन जब आप भारत के लिए खेल रहे हो तो उस वक्त को इंज्वाय करो. फैन्स विराट कोहली को लेकर पागल हैं. विराट को 20 साल तक इस प्यार को ऐसे ही बनाए रखना चाहिए.”
इसके बाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) से पूछा गया कि शादी करने के दबाव से खेल प्रभावित होता है. इसपर उन्होंने कहा, “निश्चित तौर पर हां, जिम्मेदारी बढ़ती है तो बच्चे को संभालने का दबाव भी होता है. एक क्रिकेटर के पास 14-15 साल का छोटा का करियर होता है. जिसमें आप चार-पांच साल तक पीक पर रहते हो. विराट (Virat Kohli) उस वक्त से गुजर चुका है. अब उन्हें जुझना पड़ रहा है.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें