चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा अर्धशतक, तीसरे दिन तक भारत ने हासिल की 257 रन की लीड

IND vs ENG, 5th Test: भारत-इंग्लैंड की टीमें एजबेस्टन में निर्णायक टेस्ट मैच खेल रही हैं, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार लीड हासिल कर ली है.

Published: July 3, 2022 11:37 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

England vs India
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. (PC- BCCI)

England vs India, 5th Test, Day 3: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन (Edgbaston) में पांचवां और निर्णायक टेस्ट मैच जारी है, जिसमें भारत ने मजबूत पकड़ बना रखी है. दूसरे दिन की समाप्ति तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 125 रन बना लिए हैं. यहां से भारत के पास 257 रन की बढ़त है. भारत की कोशिश मुकाबले के चौथे दिन ज्यादा से ज्यादा लीड हासिल करने की होगी.

भारत ने बनाए 416 रन

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 416 रन बनाए. भारत की शुरुआत काफी खराब रही. उसने 98 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. यहां से रिषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने टीम को संभाला. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 222 रन की साझेदारी हुई.

रिषभ पंत-रवींद्र जडेजा ने जड़े शतक

पंत 111 गेंदों में 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 146 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जडेजा ने 13 चौकों के साथ 104 रन बनाए. इनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने महज 16 बॉल में 31 रन की नाबाद पारी खेली. पंत ने 84वें ओवर में अपने बल्ले से कुल 29 रन बनाए. स्टुअर्ट ब्रॉड के इस ओवर से भारत के खाते में 35 रन जोड़े. विपक्षी टीम की ओर से जेम्स एंडरसन ने सर्वाधिक 5 शिकार किए, जबकि मैटी पॉट्स को 2 विकेट हाथ लगे.

जॉनी बेयरस्टो के दम इंग्लैंड ने बनाए 284 रन

इसके जवाब में इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 284 रन पर सिमट गई. टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने एकमात्र शतक जड़ा, जबकि सैम बिलिंग्स ने 36 रन की पारी खेली. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4, जबकि कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट अपने नाम किए.

भारत ने हासिल की शानदार लीड

इसके जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी में खराब शुरुआत की. महज 4 के स्कोर पर शुभमन गिल का विकेट गंवाने के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टीम को संभाला. उन्होंने रिषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को मजबूत लीड दिला दी. दिन की समाप्ति तक चेतेश्वर पुजारा 50, जबकि पंत 30 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स 1-1 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.