Top Recommended Stories

रोहित नहीं हुए हैं टेस्‍ट मैच से बाहर, द्रविड़ ने बुमराह की कप्‍तानी के सवाल पर भी दिया जवाब

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी कोरोना वायरस की चपेट में हैं. आज सुबह हुए टेस्‍ट में वो पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद से ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को इस मैच के लिए कप्‍तान बनाए जाने की चर्चाएं हैं.

Updated: June 29, 2022 10:32 PM IST

By Sandeep Gupta | Edited by Sandeep Gupta

Rohit Sharma Rahul Dravid Twitter 1
Rohit Sharma with Rahul Dravid @ Twitter

भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी इंग्‍लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्‍ट मैच से बाहर नहीं हुए हैं. यह कहना है मुख्‍य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का. द वॉल के मुताबिक सब कुछ हिटमैन की मेडिकल रिपोर्ट पर टिका है. आज रात को उनकी कोविड-19 की जांच होनी हैं. टीम इंडिया रिपोर्ट के आधार पर आगे का प्‍लान ऑफ एक्‍शन बनाएगी.

मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल द्रविड़ से रोहित शर्मा को लेकर कई सवाल किए गए. इसपर उन्‍होंने कहा, “रोहित शर्मा को लेकर अपडेट यह है कि वो अभी भी एजबेस्‍टन टेस्‍ट से बाहर नहीं हुए हैं. उनकी मेडिकल कंडीशन पर नजर रखी जा रही है. इस मैच के लिए उपलब्‍ध होने के लिए उन्‍हें नेगेटिव टेस्‍ट पेश करनी होगी. हम इसपर नजर बनाए हुए हैं. हमारे पास अभी भी 36 घंटे का वक्‍त बचा हुआ है. आज रात और सुबह भी रोहित का कोविड-19 टेस्‍ट किया जाएगा. उसके बाद हम देखेंगे कि क्‍या किया जा सकता है.”

You may like to read

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कप्‍तानी दिए जाने के सवाल पर राहुल द्रविड़ ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. द्रविड़ ने कहा, “जब हमारे पास रोहित को लेकर स्‍पष्‍ट जानकारी होगी तब ही आपको आधिकारिक माध्‍यम से इसपर जानकारी मिलेगी. मैं वो व्‍यक्ति नहीं हूं जो इसपर आधिकारिक बयान दे सकूं.

भारत और इंग्‍लैंड के बीच एक से पांच जुलाई के बीच टेस्‍ट मैच खेला जाना है. यह मुकाबला पिछले साल बायो-बबल में कोरोना वायरस के प्रवेश के बाद स्‍थगित कर दिया गया था. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे हैं. अब राहुल द्रविड़ भारत के मुख्‍य कोच हैं और टीम की कमान रोहित शर्मा के कंधों पर है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>