
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्ले रिषभ पंत (Rishabh Pant) एजबेस्टन में होने वाले टी20 मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. टीम इंडिया को इस बड़े मुकाबले में पंत से बड़े प्रदर्शन की उम्मीद है. मैच से एक दिन पहले पंत इंग्लैंड में एक गरीब की मदद करते हुए नजर आए. ध्रुव नामक एक फैन ने ट्विटर पर लिखा, “मैं रिषभ पंत के साथ हुए एक किस्से को शेयर करन चाहता हूं. जब हमने उनसे पिक्चर खिंचवाने के लिए कहा तो उन्होंने कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा. इसके बाद वो ब्रिज के नीचे बैठे एक बेघर व्यक्ति के पास पहुंचे और उन्हें खाने के लिए कुछ दिया. पंत ने उनसे पूछा कि उन्हें किसी और चीज की जरूरत तो नहीं है. क्या शानदार व्यक्ति हैं वो.”
Just wanted to highlight the warm gesture by @RishabhPant17 . When we asked him for a picture he told us that he’ll be back in a moment. Then he went towards a homeless man sitting under the bridge and gave him food and also asked him if he wanted anything else! What a man! pic.twitter.com/kWCrl1znzu
— Dhruv Matade (@_thepolestar) June 29, 2022
भारत और इंग्लैंड के बीच एक से पांच जुलाई के बीच एजबेस्टन में टेस्ट मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले ही इस सीरीज पर बढ़त बनाए बैठी है. अब जरूरत है तो बस सीरीज को अच्छे से खत्म करने की. रोहित शर्मा शुक्रवार को मैच में उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं इसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित के स्थान पर जसप्रीत बुमराह को इस मैच में कप्तान बनाया जाएगा. हालांकि एक दिन पहले ही मुख्य कोच राहुल द्रविड़ यह साफ कर चुके हैं कि रोहित अपनी इस मैच में खेलने की दौड़ से बाहर नहीं हुए हैं. सब कुछ मेडिकल रिपोर्ट पर टिका है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें