
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
India vs Ireland, 2nd T20I आयरलैंड की टीम ने भारत जैसी मजबूत टीम के सामने मिले 226 रन के विशाल लक्ष्य के बावजूद भी घुटने नहीं टेके और अंत तक संघर्ष किया. मैच की आखिरी गेंद पर मेजबान देश को जीत के लिए छक्के की दरकार थी लेकिन वो चूक गए. हालांकि हार के बावजूद आयरलैंड ने भारतीय फैन्स और क्रिकेटर्स का दिल जीत लिया. आयरिश कप्तान एंड्रयू बलबिरनी (Andrew Balbirnie) ने मैच के बाद कहा कि वो भारत जैसी मजबूत टीम के सामने अपनी क्षमता दिखाना चाहते थे.
आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बॉलबिर्नी ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया, बल्ले से हमने काफी अच्छा किया. हम दिखाना चाहते थे कि क्या कर सकते हैं और हमने ऐसा किया. दुर्भाग्य से हम जीत नहीं पाए.’’
बलबिरनी ने कहा, ‘‘हम पावर प्ले का इस्तेमाल करना चाहते थे और पॉल स्टर्लिंग ने शानदार तरीके से ऐसा किया. उसने लय तैयार की और मैंने कुछ समय लिया. हमारा टी20 क्रिकेट उतार-चढ़ाव भरा रहा है. हम इसी तरह का प्रदर्शन चाहते थे. हमने काफी अच्छी टीम को कड़ी टक्कर दी.’’
भारत की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. नंबर-3 पर खेलने आए दीपक हुड्डा ने मौके का भरपूर फायदा उठाया. उन्होंने 57 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और छह छक्के निकले. संजू सैमसन ने भी 42 गेंदों पर 77 रनों का अहम योगदान दिया. आयलैंड की तरफ से कप्तान बलबिरनी ने सर्वाधिक 37 गेंदों पर 60 रन बनाए. उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिन 40(18) के साथ मिलकर 72 रन की साझेदारी बनाई.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें