Highlights IND vs NZ, 1st Test Day 3: अक्षर पटेल का 'पंजा', टीम इंडिया ने बनाई मैच में लीड

India vs New Zealand Test, 1st Match Day 3, भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीसरे दिन का खेल हुआ, जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहा. टीम इंडिया ने गेंदबाजो के दम मैच में अपनी पकड़ बना ली है.

Updated: November 27, 2021 4:40 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Highlights IND vs NZ, 1st Test Day 3: अक्षर पटेल का 'पंजा', टीम इंडिया ने बनाई मैच में लीड
India vs New Zealand Test, 1st Match Day 3.

India vs New Zealand Test, 1st Match Day 3 Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium, Kanpur) में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत अपनी पहली पारी में 345 रन पर ऑलआउट हुआ, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 296 रन ही बना सकी. तीसरे दिन की समाप्ति तक भारत ने 1 विकेट खोकर 14 रन बना लिए हैं. इस तरह टीम इंडिया के पास 63 रन की लीड है.

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर के शतक के दम पर 345 रन बनाए. अय्यर (105) के अलावा रविंद्र जडेजा ने 50, जबकि शुभमन गिल ने 52 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से टिम साउदी को सर्वाधिक 5 सफलता हाथ लगी. इसके जवाब में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम और विल यंग ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी हुई. यंग 15 चौकों की मदद से 89 रन बनाकर आउट हुए.

इसके जवाब में न्यूजीलैंड 142.3 ओर में 296 रन से आगे नहीं बढ़ सकी, जिसके साथ भारत ने पहला पारी के आधार पर 49 रन की लीड हासिल कर ली. टॉम लैथम और विल यंग ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. सलामी जोड़ी ने 151 रन जोड़े. यंग 15 चौकों की मदद से 89 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसके बाद कप्तान केन विलियम्सन (18) कुछ खास नहीं कर सके.

यहां से न्यूजीलैंड अपने विकेट गंवाता गया. अक्षर पटेल के सामने कीवी टीम नतमस्तक दिखी. हालांकि टॉम लैथम ने 10 चौकों की मदद से 95 रन जरूर बनाए, लेकिन टीम को लीड दिलाने में नाकाम रहे. भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 5, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 शिकार किए. उनके अलावा उमेश यादव और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

दूसरी पारी में भारत को शुभमन गिल (1) के रूप में जल्द शुरुआती झटका लगा. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 9) मैदान पर उतरे और दिन की समाप्ति तक मयंक अग्रवाल (नाबाद 4) के साथ 12 रन की साझेदारी की. न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमीसन एकमात्र सफलता हासिल कर चुके हैं.

 IND vs NZ 1st Test Playing XI:

भारत: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव.

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, विल यंग, ​​केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.