IND vs NZ- आउट नहीं थे Virat Kohli, DRS के बावजूद अंपायर के गलत निर्णय पर भड़के एक्सपर्ट्स

विराट कोहली आज LBW आउट नहीं थे लेकिन DRS लेने के बावजूद टीवी अंपायर ने भी गलती कर दी.

Published: December 3, 2021 4:59 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IND vs NZ- आउट नहीं थे Virat Kohli, DRS के बावजूद अंपायर के गलत निर्णय पर भड़के एक्सपर्ट्स
एजाज पटेल विराट कोहली को आउट कर खुशी मनाते हुए @BCCITwitter

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप के बाद शुक्रवार को मुंबई टेस्ट से मैदान पर वापसी कर रहे थे. ब्रेक के बाद पिच पर लौटे कोहली से फैन्स को उम्दा बल्लेबाजी की उम्मीद थी. लेकिन उनकी पारी की शुरुआत में ही अंपायर के गलत फैसले ने विराट कोहली (Virat Kohli) और उनके फैन्स का दिल तोड़ दिया. विराट कोहली ने अपनी पारी की अभी चौथी गेंद ही खेली थी के एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने उनके खिलाफ अपील की और अंपायर अनिल चौधरी ने उन्हें आउट करार दे दिया.

विराट कोहली (Virat Kohli) जानते थे कि यह गेंद उनके बल्ले का अंदरुनी किनारा लेने के बाद पैड से टकराई है और वह आउट नहीं हैं. इसलिए उन्होंने तुरंत ही अंपायर के निर्णय पर DRS मांग लिया. अब टीवी अंपायर की बारी थी. लेकिन टीवी अंपायर वीरेंदर शर्मा (Virender Sharma) ने कई फ्रेम देखने के बावजूद इस पर गलती कर दी.

विराट कोहली आउट नहीं थे लेकिन वीरेंदर शर्मा ने कहा कि उनके पास ऐसा कोई पुख्ता सबूत नहीं है, जिसके दम पर वह मैदानी अंपायर के फैसले को पलट पाएं. इसलिए विराट कोहली को आउट दिया जाता है.

https://twitter.com/anshVK183/status/1466706719078182913?s=20

अंपायर की इस गलती पर इंटरनेट पर कई फैन्स भी रिएक्ट कर रहे हैं, जबकि क्रिकेट के कई जानकार भी सवाल उठा रहे हैं. विराट के इस निर्णय पर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर, आकाश चोपड़ा समेत कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी है.

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने लिखा, ‘अस्पष्ट सबूत या उसकी कमी से डिसीजन की गुणवत्ता को छिपाना नहीं चाहिए.’

पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर ने लिखा, ‘मेरी राय में तो यह पहले बैट था. और मैं ‘स्पष्ट सबूत’ का हिस्सा भी जानता हूं. लेकिन मुझे लगता है कि यह ऐसा उदाहरण है कि यहां कॉमन सेंस का इस्तेमाल करना चाहिए था. लेकिन जैसा कहा जाता है कॉमन सेंस भी बहुत आम नहीं होती है. विराट कोहली के लिए दुख है.’

विराट कोहली का LBW विवादित है. उनके लिए दुर्भाग्यशाली हैं अंपायर कॉल का निर्णय बरकरार है.

BCCI ने भी विराट के आउट होने का यह वीडियो लिंक पोस्ट कर लिखा, ‘विराट आउट हैं या नहीं? आप ही तय कर लीजिए.’

क्रिकेट एक्सपर्ट गौतम भिमानी ने लिखा, ‘थोड़ी चिंता की बात यह है कि तीसरे अंपायर इतना हड़बड़ाए हुए थे कि वह बिना बॉल ट्रेकिंग को चेक किए ही सीधे मैदानी अंपायर के पास चले गए.’

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.