
IND vs SA- पहले वनडे के लिए क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, Wasim Jaffer ने बताया
वसीम जाफर की मानें तो रविचंद्रन अश्विन को वनडे क्रिकेट में लंबे समय बाद वापसी का मौका मिलेगा, जबकि हार्दिक पांड्या के न होने से शार्दुल ठाकुर को जगह मिली है.

IND vs SA 1st ODI Team India Playing XI: साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया (IND vs SA) बुधवार से मेजबान देश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज करने उतरेगी. इससे पहले भारत ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली, जिसमें उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. अब टीम इंडिया वनडे सीरीज जीतकर हिसाब चुकता करना चाहेगी. वनडे क्रिकेट में 2017 के बाद यह पहला मौका होगा, जब स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तान नहीं, बल्कि सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरेंगे. इस मैच से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग XI पर सभी की नजरें टिकी हैं.
Also Read:
विराट के बाद कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के चलते इस दौरे से बाहर हैं. ऐसे में नवनियुक्त उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) टीम के कार्यवाहक कप्तान होंगे. पहला वनडे मैच में पार्ल में खेला जाएगा और इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग XI क्या होगी.
पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने पहले वनडे के लिए अपनी प्लेइंग XI सेट की है. जाफर को भरोसा है कि कप्तान केएल राहुल भी इन्हीं खिलाड़ियों को पहले वनडे मैच में मैदान पर उतारेंगे.
My Indian team for first ODI:
1. KL (C)
2. Shikhar
3. Virat
4. S Iyer
5. Pant (WK)
6. Surya
7. Shardul
8. Ashwin
9. Bhuvi / Siraj
10. Chahal
11. BumrahWhat's yours? #SAvIND — Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 18, 2022
जाफर ने कप्तान केएल राहुल और शिखर धवन को ओपनिंग जोड़ी के रूप में जगह दी है इसके बाद नंबर 3 पर विराट कोहली, 4. श्रेयस अय्यर, नंबर 5 पर रिषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज, 6 पर मैच फिनिशर के रूप में सूर्यकुमार यादव, जबकि 7 पर शार्दुल ठाकुर को बतौर ऑलराउंडर मौका दिया है.
जाफर ने यहां रविचंद्रन अश्विन को भी चुना है, जिन्हें लंबे अर्से बाद वनडे टीम में जगह मिली है. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार या मोहम्मद सिराज में से किसी एक को रखा है. 10 पर युजवेंद्र चहल और 11 पर जसप्रीत बुमराह को मौका दिया है.
यह है वसीम जाफर की भारत की प्लेइंग इलेवन:
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार/मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान).
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें