
IND vs SA, 1st ODI: बतौर वनडे कप्तान मैदान पर उतरे KL Rahul, सिर्फ भारतीय ही कर सके ऐसा
IND vs SA 1st ODI, केएल राहुल बतौर कप्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस वनडे सीरीज में खेल रहे हैं. केएल राहुल ‘लिस्ट ए’ क्रिकेट में कप्तानी किए बिना 50 ओवरों के फॉर्मेट में टीम की कमान संभालने वाले तीसरे भारतीय बने हैं.

India vs South Africa, 1st ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल कप्तानी का दायित्व संभा रहे हैं. 19 जनवरी को सीरीज के शुरुआती मैच में केएल राहुल (KL Rahul) बतौर वनडे कप्तान पहली बार मैदान पर उतरे. इसी के साथ केएल राहुल ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. राहुल ‘लिस्ट ए’ क्रिकेट में कप्तानी किए बिना 50 ओवर के प्रारूप में देश की अगुआई करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. केएल राहुल से पहले यह उपलब्धि विकेटकीपर-बल्लेबाज सैयद किरमानी (Syed Kirmani) और सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) हासिल कर चुके हैं.
Also Read:
- सैन फ्रांसिस्को दूतावास पर हमला करने वाले खालिस्तानियों को राष्ट्रवादियों ने दिया जवाब, निकाली तिरंगा रैली, वंदे मातरम् के नारे लगाए
- आईपीएल टीमों को भारतीय खिलाड़ियों की वर्कलोड मॉनिटरिंग रिपोर्ट नहीं देती है NCA, क्या है असली कारण?
- वर्ल्ड कप से पहले सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को चेताया, बोले- इस सबक को भूल न जाना
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को मौका
नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं, जिसकी वजह से केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज के लिए कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है. कर्नाटक के बल्लेबाज राहुल अपने 39वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत की कप्तानी कर रहे हैं.
मोहिंदर अमरनाथ के नाम बड़ा रिकॉर्ड
देश के लिए 50 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने से पहले टीम की कप्तानी करने वाले पिछले खिलाड़ी मोहिंदर अमरनाथ थे, जिन्होंने अक्टूबर 1984 में पहली बार टीम की अगुआई की थी. मोहिंदर ने जब पहली बार टीम की अगुआई की थी तो वह अपना 35वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे थे.
वेंकटेश अय्यर को डेब्यू का मौका
मुकाबले में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारत की तरफ से वेंकटेश अय्यर को वनडे डेब्यू का मौका मिला है. भारत की तरफ से कप्तान केएल राहुल और शिखर धवन पारी का आगाज करेंगे, जबकि श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. स्पिन विभाग से रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है. दक्षिण अफ्रीका भी केशव महाराज और तबरेज शम्सी के रूप में दो स्पिनरों के साथ उतरा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें