
IND vs SA, 1st ODI: हार से निराश कप्तान KL Rahul, मध्यक्रम को बताया 'जिम्मेदार'
IND vs SA 1st ODI, साउथ अफ्रीका ने भारत को वनडे सीरीज के पहले मैच में 31 रन से शिकस्त दी. इस मुकाबले में टीम इंडिया का मध्यक्रम कुछ खास नहीं कर सका.

India vs South Africa, 1st ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ मेजबान टीम ने तीन मुकाबलों की शृंखला में 1-0 से लीड हासिल कर ली. सीरीज के शेष मैच 21 और 23 जनवरी को खेले जाने हैं, जो निर्णायक साबित होंगे. शृंखला के शुरुआती मुकाबले में मिली शिकस्त से साउथ अफ्रीकी दौरे पर भारत के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) खासा निराश हैं. केएल राहुल ने हार की वजह मध्यक्रम को बताया है.
Also Read:
केएल राहुल बोले- हम शुरुआती 20-25 ओवर तक बराबरी पर थे
मुकाबले के बाद केएल राहुल ने कहा, “ये एक अच्छा मैच था. हमें देखना चाहिए था कि बीच के ओवरों में किस तरह से विकेट निकाल सकते हैं. मुकाबले में हमारा मध्यक्रम नहीं चल सका. हम शुरुआती 20-25 ओवर तक बराबरी पर थे, लेकिन इसके बाद खेल बदल गया.”
केएल राहुल ने आगे कहा, “वास्तव में साउथ अफ्रीका ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंदबाजों पर दबाव डाला और हम उन विकेटों को बीच में नहीं ले सके. टारगेट 20 रन ज्यादा था. हमें बीच में और साझेदारी की जरूरत थी.”
टेंबा बावुमा-वैन डेर डुसैन के दम साउथ अफ्रीका ने बनाया विशाल स्कोर
पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए टेंबा बावुमा और वैन डेर डुसैन की शतकीय पारियों की बदौलत 4 विकेट खोकर 296 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी की. बावुमा 110 रन बनाकर आउट हुए, जबकि डुसैन ने नाबाद 129 रन की पारी खेली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 2 शिकार किए.
शिखर धवन ने बनाए 79 रन, टारगेट हासिल नहीं कर सकी टीम इंडिया
टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 265/8 से आगे नहीं बढ़ सकी. टीम के लिए शिखर धवन ने 79 रन की पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने 51 रन बनाए. इनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने नाबाद 50 रन जुटाए. साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी नगिडी, तबरेज शम्सी और आंदिले फेहुलकवायो ने 2-2 शिकार किए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें