
IND vs SA, 1st ODI: ये था Rassie van der Dussen का प्लान, ऐसे जड़ा भारत के खिलाफ नाबाद शतक
IND vs SA 1st ODI, साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले वनडे मैच में शिकस्त दी है. मेजबान टीम को जीत दिलाई में रॉसी वैन डेर डुसैन का अहम योगदान रहा, जिन्होंने नाबाद शतक जड़ा.

India vs South Africa, 1st ODI: साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले वनडे मैच में 31 रन से मात दी. मेजबान टीम ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 296 रन बनाए. मेजबान टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) और रॉसी वैन डेर डुसैन (Rassie van der Dussen) का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने चौथे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी की. रॉसी ने 96 गेंदों में 4 छक्कों और 9 चौकों की मदद से नाबाद 129 रन की पारी खेली. रॉसी खुश हैं कि उन्होंने अपने स्वीप शॉट का अच्छा नमूना पेश करके भारतीय स्पिनरों की लय बिगाड़ने में भूमिका निभाई.
Also Read:
रॉसी वैन डेर डुसैन ने स्पिनरों पर बनाया दबाव
वैन डेर डुसैन ने मैच समाप्ति के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘जब मैंने क्रीज पर कदम रखा तब स्कोर तीन विकेट पर 68 रन था. गेंद थोड़ा टर्न ले रही थी और इसलिए मैं जानता था कि मुझे स्वीप शॉट खेलने होंगे. आम तौर पर यहां का विकेट काफी धीमा होता है. मैंने रिवर्स स्वीप खेलने का भी प्रयास किया. मैंने उन पर (भारतीय स्पिनरों) दबाव बनाने की कोशिश की.’’
टेस्ट सीरीज में भी अहम योगदान दे चुके वैन डेर डुसैन
वैन डेर डुसैन ने इससे पहले टेस्ट शृंखला में आखिरी दो मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए अहम योगदान दिया था, जिससे निश्चित तौर पर उनका आत्मविश्वास बढ़ा. उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट मैचों में दबाव की परिस्थितियों में दो बार लक्ष्य हासिल करने का मतलब था कि हम एक टीम के रूप में विश्वास से भरे थे. कुल मिलाकर यह बल्लेबाजों के लिये अच्छा दिन रहा.’’
वैन डेर डुसैन ने युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ अच्छी तरह से स्वीप शॉट खेले जिसका श्रेय उन्होंने नेट्स पर कड़े अभ्यास तथा धीमी गति के गेंदबाजों को खेलने के लिये अपने कौशल में निखार को दिया.
कड़ी मेहनत से मिली वैन डेर डुसैन को मदद
वैन डेर डुसैन ने कहा, ‘‘पार्ल में परिस्थितियां आमतौर पर स्पिनरों और धीमी गेंदबाजों के अनुकूल होती हैं. जिस तरह से हमने वेस्टइंडीज में टी20 श्रृंखला से लेकर श्रीलंका में सीरीज और टी20 विश्व कप तक अपने खेल कौशल को निखारा उसका फायदा मिला. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों पर हावी होने के लिये जाना जाता है लेकिन हमने स्पिनरों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत की जिससे बहुत मदद मिली.’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें