
IND vs SA, 1st ODI: Virat Kohli ने खत्म की 'दादागिरी', इस मामले में Sourav Ganguly को पछाड़ा
IND vs SA 1st ODI, विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 51 रन की पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने सौरव गांगुली को पछाड़ दिया है. अब विराट कोहली सिर्फ सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं.

India vs South Africa, 1st ODI: साउथ अफ्रीका ने पार्ल (Boland Park, Paarl) में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को 31 रन से मात दी. इसी के साथ मेजबान टीम ने तीन मुकाबलों की शृंखला में 1-0 से लीड बना ली है. भारत इस दौरे पर टेस्ट सीरीज गंवा चुका है. ऐसे में उसके पास वनडे शृंखला अपने नाम कर हिसाब बराबर करने का मौका है, लेकिन मेहमान देश की शुरुआत खराब रही. सीरीज के शुरुआती मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 63 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली. भले ही कोहली एक बार फिर शतक नहीं बना सके, लेकिन उन्होंने इस पारी के साथ पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को पीछे छोड़ दिया है.
Also Read:
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1338 रन बना चुके विराट कोहली
विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में 1338 रन बना चुके हैं. वह इस टीम के विरुद्ध सर्वाधिक एकदिवसीय रन बनाने वाले भारतीयों में दूसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम है, जिन्होंने अपने करियर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 2001 रन बनाए.
विराट कोहली ने सौरव गांगुली-राहुल द्रविड़ को पछाड़ा
इस फेहरिस्त में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) तीसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने कुल 1313 रन बनाए, जबकि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) 1309 रन के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं. विराट कोहली ने अपनी एक पारी से इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन:
2001 रन – सचिन तेंदुलकर
1338 रन – विराट कोहली
1313 रन – सौरव गांगुली
1309 रन – राहुल द्रविड़
टेंबा बावुमा-डुसैन ने जड़े शतक, साउथ अफ्रीका ने बनाया विशाल स्कोर
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 296 रन बनाए. मेजबान टीम के लिए कप्तान टेंबा बावुमा ने 110, जबिक वैन डेर डुसैन ने नाबाद 129 रन की पारी खेली. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 2, जबकि युजवेंद्र चहल ने 1 शिकार किया.
तीन भारतीय खिलाड़ियों ने जड़ी फिफ्टी, नहीं दिला सके जीत
टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान केएल राहुल (12) के रूप में 46 के स्कोर पर पहला झटका लग चुका था. इसके बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन जुटाए, लेकिन टीम इंडिया 265/8 से आगे नहीं बढ़ सकी. भारत के लिए विराट कोहली (51) के अलावा शिखर धवन ने 79, जबकि शार्दुल ठाकुर ने नाबाद 50 रन बनाए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें