IND vs SA, 2nd ODI: बतौर कप्तान KL Rahul के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs SA 2nd ODI, टेस्ट सीरीज के बाद अब टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे शृंखला भी गंवा दी है. इसी के साथ केएल राहुल के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

Updated: January 22, 2022 8:35 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

IND vs SA, 2nd ODI: बतौर कप्तान KL Rahul के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
केएल राहुल ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 55 रन की पारी खेली. (PC- Twitter)

India vs South Africa, 2nd ODI: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 21 जनवरी को पार्ल स्थित बोलैंड पार्क में वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया. इस हार के साथ कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. राहुल करियर की पहली वनडे सीरीज गंवाने वाले कप्तान बन चुके हैं.

Also Read:

केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मैच 31 रन से हारा था, जिसके बाद उसे अगले मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ केएल राहुल अपने करियर के शुरुआती दोनों मैचों को गंवाने वाले भारतीय कप्तानों की सूची में शामिल हो चुके हैं.

बतौर कप्तान शुरुआती दोनों वनडे हारने वाले भारतीय:

अजीत वाडेकार
दिलीप वेंगसरकर
श्रीकांत
मोहम्मद अजहरुद्दीन
केएल राहुल

भारत ने 6 विकेट खोकर बनाए 287 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 287 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े. धवन 29 रन बनाकर आउट हुए, जिसके एक ओवर बाद विराट कोहली भी चलते बने. कोहली वनडे में पहली बार स्पिनर के खिलाफ शून्य पर आउट हुए.

शतक से चूके रिषभ पंत

यहां से केएल राहुल ने मोर्चा संभाला. उन्होंने रिषभ पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. राहुल 55 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पंत ने टीम के खाते में 85 रन का योगदान दिया. इनके अलावा शार्दुल ठाकुर 40 और रविचंद्रन अश्विन ने 25 रन की नाबाद पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से तबरेज शम्सी ने सर्वाधिक 2 शिकार किए.

Janneman Malan नर्वस नाइंटीज का शिकार, साउथ अफ्रीका ने दर्ज की आसान जीत

इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने 48.1 ओवर में महज 3 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली. सलामी बल्लेबाज मलान ने क्विंटन डि कॉक के साथ बतौर सलामी जोड़ी 132 रन की साझेदारी की. क्विंटन 78 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद मलान ने कप्तान टेंबा बावुमा के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी.

मेजबान टीम के लिए मलान ने सर्वाधिक 91 रन बनाए, जबकि एडेन मार्करम और रॉसी वेन डर डुसैन 37-37 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 शिकार किया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 22, 2022 8:29 AM IST

Updated Date: January 22, 2022 8:35 AM IST