
IND vs SA- Rishabh Pant ने KL Rahul को करा दिया था रन आउट, लेकिन साउथ अफ्रीका से हुई भयानक भूल, देखें Funny Video
Rishabh Pant ने यहां अपने पार्टनर को क्रीज से बाहर बुलाकर वापस लौटने की बड़ी गलती कर दी थी लेकिन उससे भी भारी गलती साउथ अफ्रीका ने कर दी.

IND vs SA 2nd ODI- Watch Funny Video of Run Out Miss by South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में दूसरा वनडे मैच खेल रही टीम इंडिया अपनी पारी के 15वें ओवर में मुश्किल में फंसी थी. इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी एक खराब कॉल पर टीम की मुश्किलें और बढ़ा दी थीं. केशव महाराज (Keshav Maharaj) के ओवर की यह आखिरी गेंद थी, जिस पर रिषभ पंत रन दौड़ने के लिए बाहर निकले और फिर वापस लौट आए. इस बीच केएल राहुल भी उनके पास पहुंच गए और दूसरे छोर पर रन आउट का साफ मौका बन गया. लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम ने यहां भारी चूक कर दी और केएल राहुल को जीवनदान दे दिया.
Also Read:
- क्रिकेटर Prithvi Shaw के साथ सेल्फी को लेकर हुई हाथापाई मामले में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर गिरफ्तार
- पृथ्वी शॉ संग सेल्फी लेने को लेकर बवाल, क्रिकेटर की कार पर बेसबॉल के डंडों से हमला; 8 लोगों के खिलाफ FIR | VIDEO
- विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज को बॉलिंग करने से घबराते हैं ट्रेंट बोल्ट
इससे पहले भारतीय टीम ने अभी जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवाए थे. पारी के 12वें ओवर में (Shikhar Dhawan) शिखर धवन (29) और फिर अगले ही ओवर में (Virat Kohli) विराट कोहली (0) का विकेट गंवाया था. दोनों ही बल्लेबाज शानदार फॉर्म में थे और दोनों ने ही पिछले वनडे में ही हाफ सेंचुरी बनाई थी. लेकिन इस मैच में शिखर अच्छी शुरुआत मिलने के बाद अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए, जबकि विराट आज खाता भी नहीं खोल पाए.
Most funny moment #INDvsSAF #cricketfunny #indiacricket #klrahul #rishabpant pic.twitter.com/f9FIXaOA4h
— Ram_DigitalMarketer (@RamakrishnaDig2) January 21, 2022
इस बीच केएल राहुल और रिषभ को यहां पारी संभालने के जिम्मेदारी निभानी थी. लेकिन पंत की यह गलती भारत को लगभग भारी पड़ चुकी थी. लेकिन उन्हें किस्मत का बखूबी साथ मिला. टेंबा बवूमा ने यहां रन आउट का मौका ताड़कर तुरंत नॉन स्ट्राइक ऐंड पर थ्रो किया.
What just happened 🤣🤣
@klrahul11 someone is watching over you today. #INDvSA#Cricket #KLRahul @BCCI pic.twitter.com/KjwyqwTTx6 — Nitin Mahajan (@i_nitinmahajan) January 21, 2022
केशव महाराज के हाथों के पास यह थ्रो था. लेकिन वह इसे पकड़ नहीं पाए. केएल राहुल यहां सारी उम्मीदें छोड़ बैठे थे और वह रिषभ की ओर गुस्से में देख रहे थे. लेकिन जब उन्हें केशव से गेंद छूटने का अहसास हुआ तो वह तेजी से दौड़कर वापस अपनी क्रीज की ओर गए.
इस बीच मिड ऑफ पर खड़े एंडिले फेहलुकवायो इस गेंद को एक ही बार में पकड़कर थ्रो नहीं कर पाए. और इतने में राहुल को यहां बचने का मौका मिल गया. जीवनदान मिलने के बाद कप्तान केएल राहुल रिषभ पंत को कुछ समझाते भी नजर आए.
https://twitter.com/anshztwitz/status/1484468551050162176?s=20
यह इस पारी में उनका दूसरा जीवनदान है. इससे पहले उन्हें पारी के 5वें ओवर में लुंगी एनगिडी की गेंद पर गली में खड़े जानेमन मलान ने कैच छोड़कर दिया था. खबर लिखे जाने तक दोनों बल्लेबाज भारत की लड़खड़ाई पारी को सही ट्रैक पर लाते दिख रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें