
Vamika Kohli First Picture: स्टार स्पोर्टस ने लाइव मैच के दौरान दिखाई वमिका की तस्वीर, कुछ नहीं कर पाई अनुष्का
विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा एक साल तक बेटी वमिका की तस्वीर मीडिया के कैमरे से बचाने में सफल रहे. वमिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli daughter Vamika first look) की बेटी वमिका की पहली झलक रविवार को सामने आ गई. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान वमिका की तस्वीर स्टार स्पोर्ट्स के कैमरे में कैद हो ही गई. एक साल तक विराट और उनकी पत्नी अनुष्का बेटी की तस्वीर को मीडिया के कैमरे से बचा पाने में सफल रहे थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका. वमिका के बेहद क्यूट तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. फोटो में वमिका को मां अनुष्का शर्मा की गोद में देखा जा सता है.
Also Read:
- विराट - अनुष्का को मिली कंगना से तारीफ, कहा ये दोनों सबके लिए मिसाल कायम कर रहे हैं | Watch Video
- शोएब अख्तर बोले- सचिन तेंदुलकर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज लेकिन जब कप्तान बने तो...
- Top News of The Day: CJI बोले- देश में सहनशीलता कम हुई, महाकालेश्वर की चौखट पर अनुष्का-विराट, महिला IPL आज से, पढ़ें बड़ी ख़बरें

Virat Kohli daughter Vamika first Look
विराट कोहली की बेटी वमिका हाल ही में एक साल की हुई है. साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान 11 जनवरी को विराट और अनुष्का ने बेटी का पहला जन्मदिन मनाया. साउथ अफ्रीका में ही एक बार ऐसा भी मौका था जब मीडियाकर्मी वमिका की तस्वीर आसानी से कैमरे में उतार सकते थे लेकिन अनुष्का शर्मा द्वारा दरख्वास्त किए जाने पर पत्रकारों ने ऐसा नहीं किया. इस बात को लेकर अनुष्का ने सोशल मीडिया के माध्यम से पत्रकारों की तारीफ भी की थी.
विराट कोहली पहली बार कप्तानी जाने के बाद वनडे सीरीज में एक बल्लेबाज की हैसियत से खेलते हुए नजर आ रहे हैं. विराट को वनडे में कप्तानी से हटाया गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप से भी कप्तानी छोड़ दी है. उन्होंने ये साफ कर दिया है कि वो आगे भी एक खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया में अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें