Top Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: राष्‍ट्रगान के दौरान विराट कोहली चिंगम खाते आए नजर, भड़के फैन्‍स

भारतीय टीम इस सीरीज में केएल राहुल की कप्‍तानी में खेली है. इस सीरीज से विराट कोहली के कप्‍तानी के युग का अंत हो गया है. वो बस केवल एक बल्‍लेबाज के तौर पर टीम में आगे सेवाएं देते रहेंगे.

Updated: January 23, 2022 11:00 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Virat Kohli @ Twitter
Virat Kohli @ Twitter

भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli Insult National Anthem) साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान एक शर्मनाक हरकत करते हुए कैमरे में कैद हुए. मैच से पहले राष्‍ट्रगान के दौरान विराट कोहली चिंगम चबाते हुए नजर आए. इस घटना का वीडियो इस वक्‍त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.  फैन्‍स ने राष्‍ट्रगान का अपमान करने के लिए उन्‍हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया. इस सीरीज से  विराट कोहली खेल के सभी प्रारूपों में कप्‍तानी छोड़ चुके हैं. ऐसे में कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी से मुक्‍त होने के बाद विराट को इस तरह का रवैया फैन्‍स को जरा भी पसंद नहीं आया.

Also Read:


तीसरे वनडे में भारत को चार रन से शिकास्‍त झेलनी पड़ी. केएल रहाुल की कप्‍तानी में खेल रही भारतीय टीम सीरीज भी 0-3 से गंवा चुकी है. साउथ अफ्रीका से टेस्‍ट सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद विराट कोहली ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप से भी कप्‍तानी छोड़ दी थी. टी20 विश्‍व कप 2021 के बाद विराट ने टी20 क्रिकेट से कप्‍तानी छोड़ दी थी लेकिन इसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्‍हें वनडे में कप्‍तानी से हटा दिया. 50 ओवरों के क्रिकेट में कप्‍तानी से हटाए जाने से विराट काफी आहत थे. लिहाजा उन्‍होंने सभी फॉर्मेट से कप्‍तानी छोड़कर केवल बल्‍लेबाज के रूप में खेलने का निर्णय लिया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 23, 2022 10:46 PM IST

Updated Date: January 23, 2022 11:00 PM IST