
Vikram Rathore ने बैटिंग यूनिट की लगाई क्लास, बोले- Virat इसे बड़ी पारी में बदल सकता था
विराट कोहली ने बीते दो सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं जड़ा है। कैप्टाउन टेस्ट में उन्होंने 79 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को संकट से बचाने का प्रयास किया.

केपटाउन टेस्ट में पहले (IND vs SA 3rd Test) ही दिन टीम इंडिया महज 223 रन पर सिमट गई. विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज रन बनाने में सहयोग नहीं दे पाया. यही वजह है कि पूरी टीम विक्रम राठौड़ (Vikram Rathore) के निशाने पर आ गई. बल्लेबाजी कोच ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम के प्रदर्शन को बेहद निराशाजनक करार दिया. उनका मानना है कि टीम को 50 से 60 अतिरिक्त रन जोड़ने चाहिए थे. हालांकि उन्होंने साथ ही विराट कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ भी की.
Also Read:
- विराट कोहली और केएल राहुल को गेंदबाजी करना सचिन तेंदुलकर जैसा है: बांग्लादेशी कोच एलन डोनाल्ड
- RCB IPL 2023 Player Auction : आईपीएल मिनी ऑक्शन में तेज गेंदबाजो और शीर्ष क्रम बल्लेबाज की तलाश में होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- IND Vs BAN, 1st Test : 324 पर सिमटी बांग्लादेशी पारी, भारत ने 188 रन से जीता पहला टेस्ट
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद विक्रम राठौड़ (Vikram Rathore) मीडिया से बातचीत करने के लिए आए. उन्होंने कहा, ‘‘कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा था, उसमें कोई भी चिंता नहीं थी, मेरा मतलब है कि वह हमेशा ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, बल्लेबाजी कोच के तौर पर मैं कभी भी इस बारे में चिंतित नहीं था कि वह अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहा, वह नेट पर अच्छा कर रहा था, वह मैच में भी अच्छा दिख रहा था, वह अच्छी शुरूआत हासिल कर रहा था. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज एक अच्छा मौका रहा, वह काफी अधिक अनुशासित था, मैं इससे सहमत हूं कि वह काफी अच्छा कर रहा था जिसमें कुछ भाग्य का भी साथ रहा, वह इसे बड़ी पारी में बदल सकता था, लेकिन वह जिस तरह से खेला, मैं उससे खुश था. ’’
विक्रम राठौड़ (Vikram Rathore) ने साथ ही पूरी टीम की बल्लेबाजी पर निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘‘ये चुनौतीपूर्ण हालात हैं, जहां रन बनाना आसान नहीं है. लेकिन आप सही हो, हम काफी खराब खेले. हम 50-60 और रन जोड़ सकते थे, हम कम से कम यही उम्मीद कर रहे थे.’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें