
IND vs SA, 3rd Test: DRS मामले पर टीम इंडिया की आलोचना, Virat Kohli बोले- बाहर बैठे लोग नहीं जानते कि मैदान पर क्या चल रहा है
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने समेत कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट कोहली द्वारा स्टंप माइक के ऊपर नाराजगी व्यक्त करने पर आलोचना की है. कोहली ने मैच के बाद इस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी.

India vs South Africa, 3rd Test: साउथ अफ्रीका ने भारत को केप टाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से मात दी. इसी के साथ मेजबान टीम ने शृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली है. मुकाबले के तीसरे दिन विवाद उस वक्त बढ़ गया, जब भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने डीन एल्गर (Dean Elgar) को डीआरएस के बाद नॉट आउट करार दिया. साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के 21वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की गेंद पर अंपायर ने डीन एल्गर को आउट दिया, लेकिन एल्गर ने डीआरएस की मांग की. रीप्ले में साफ दिख रहा था कि इम्पैक्ट और पिचिंग इन लाइन दी, लेकिन बॉल स्टंप्स पर नहीं लग रही थी.
Also Read:
- पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने किया खुलासा- कैसे अश्विन ने 2017 में डेविड वॉर्नर को किया था परेशान
- ऑफ स्पिन के खिलाफ तैयारी कर रही ऑस्ट्रेलिया टीम को चकमा देने के लिए लेग स्पिन गेंदबाजी करेंगे अश्विन? देखें भारतीय गेंदबाज का मजेदार ट्वीट
- IND vs AUS: पहले टेस्ट में ही इतिहास रचेंगे रविचंद्रन अश्विन, 1 विकेट लेते ही दिग्गज स्पिनर का रिकॉर्ड होगा धवस्त
इसे देखकर विराट कोहली बुरी तरह भड़क गए. कोहली ने स्टंप्स माइक के करीब आकर कहा, “अपनी टीम पर फोकस कीजिए. सिर्फ विपक्षी टीम पर ध्यान न दें. हर समय लोगों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.”
Ok Ok.. This is getting tense and hot out there.. Elgar trapped LBW… Erasmus gave it OUT!! but hawkeye shows its going over.. Kohli kicks the turf in disgust.. Ashwin goes near stump mic and says don’t do that supersport… Kohli goes near the stump pic & tells something #IndvSA pic.twitter.com/RWKRd37Lg4
— Anurag Sinha (@anuragsinha1992) January 13, 2022
विराट कोहली की इस हरकत के बाद दिग्गज खिलाड़ियों ने उन्हें ही गलत बताया. मैच के बाद विराट कोहली ने इस मामले पर अपना बयान दिया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ब्रॉडकास्टर्स के खिलाफ अपनी टीम के मौखिक हमले का बचाव करते हुए कहा कि बाहर बैठे लोग मैदान पर इस तरह के व्यवहार के कारणों को नहीं जानते.
कोहली ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी है. हम जानते हैं कि मैदान पर क्या हुआ और बाहर बैठे लोगों को पता नहीं होता है कि मैदान पर क्या चल रहा है. मेरे लिए मैदान पर हमने जो कुछ किया उसे सही ठहराने की कोशिश करना और यह कहना कि हम भावनाओं में बह गए…….’’ कोहली ने कहा, ‘‘अगर हम वहां पर हावी हो जाते और तीन विकेट लेते तो संभवत: वह क्षण खेल की दिशा बदल देता.’’
बता दें कि भारत ने टेस्ट सीरीज का पहला मैच 113 रन से अपने नाम किया था, जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने शेष दोनों मैच 7-7 विकेट से अपने नाम कर सीरीज जीत ली. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे शृंखला 19 जनवरी से शुरू होने जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें