
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
India vs South Africa, 4th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज जारी है. साउथ अफ्रीका ने शृंखला के शुरुआती दोनों मैच जीतकर 2-0 से लीड हासिल कर ली थी, जिसके बाद टीम इंडिया ने तीसरा टी20 मुकाबला अपने नाम कर अपनी उम्मीदों को जीवित रखा है. यहां से दक्षिण अफ्रीका को सीरीज जीतने के लिए 2 में से सिर्फ एक जीत की दरकार है, लेकिन इससे पहले टीम को बड़ा झटक लगा है.
मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज एडेन मार्करम (Aiden Markram) सीरीज से बाहर हो चुके हैं. खुद साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने इसकी पुष्टिकी है. मार्करम बीते हफ्ते कोरोना की चपेट में आए थे, जिसके बाद उन्हें 7 दिन के क्वारंटीन में भेजा गया था, लेकिन अब वह सीरीज के शेष मुकाबलों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.
क्विंटन डीकॉक (Quinton de Kock) पहले टी20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद अगले दो मुकाबलों से बाहर बैठना पड़ा. बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस खिलाड़ी की फिटेनस में सुधार आया है. मेडिकल स्टाफ उन पर नजर बनाए है और उचित समय में चौथे मैच में खेलने पर फैसला लिया जाएगा.
9 जून – पहला टी20 मैच (अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली)
12 जून – दूसरा टी20 मैच (बाराबाती स्टेडियम, कटक)
14 जून – तीसरा टी20 मैच (डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम)
17 जून – चौथा टी20 मैच (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट)
19 जून – पांचवां टी20 मैच (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु)
टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, रस्सी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, एनरिक नॉर्त्जे, ट्रिस्टन स्टब्स, लुंगी एनगिडी, मार्को जेन्सन, क्विंटन डी कॉक.
टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें