
IND vs SA: क्या रहाणे-पुजारा इतने रन बना रहे हैं जो उन्हें मौके दिए जाते रहें, सबा करीम ने रखी ये मांग
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप्टाउन में सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा.

भारत की टीम को 11 जनवरी से साउथ अफ्रीका (India vs South Africa, 3rd Test) के खिलाफ निर्णायत मुकाबले में उतरना है. भारत के समक्ष इस मैच से पहले मिडल ऑर्डर की समस्या से निजात पाने की चुनौती होगी. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भले ही जोहान्सबर्ग में रन बनाए हो लेकिन सवाल यह है कि क्या ये रन काफी हैं जिसके आधार पर हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों के बैंच पर ही बैठाए रखा जाए. पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम (Saba Karim) ने रहाणे-पुजारा को केप्टाउन टेस्ट में मौका दिए जाने पर सवाल उठाए.
Also Read:
- IND vs BAN 2nd Test: चेतेश्वर पुजार ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, सचिन तेंदुलकर- राहुल द्रविड़ के स्पेशल क्लब में हुए शामिल
- IND vs BAN- कुलदीप यादव को प्लेइंग XI से बाहर करना टीम मैनेजमेंट का फैसला: उमेश यादव
- नेशनल सिलेक्टर पद के लिए BCCI को सचिन तेंदुलकर, MS धोनी और सहवाग के सीवी मिले, बोर्ड बोला- समय बर्बादी
खेलनीति यू-ट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान सबा करीम (Saba Karim) ने कहा, “मुझे लगता है कि हमने काफी देर करती ये सोचते-सोचते कि हमारा मिडल ऑडर एक साल से रन नहीं बना रहा है. मिडर ऑडर को टीम की रीढ़ की हड्डी माना जाता है. यह जरूरी है कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराया जाए. आपके पास काफी अनुभव है. चार पांच पारियों के बाद आप 40 से 50 रन बना लेते हो लेकिन क्या इसका मतलब है है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.”
सबा करीम (Saba Karim) ने कहा, “हमें नई टेस्ट साइकल के लिए तैयार होना होगा. हमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनानी होगी. क्या हमें ऐसा करने के लिए वो जरूरी कदम उठाने के जरूरत है. ये वो चीज है जिसके बाद में राहुल द्रविड़ और विराट कोहली को सोचना होगा.
“क्या जो बल्लेबाजी क्रम हम चुन रहे हैं वो हमें अपनी योग्यता का भरपूर प्रदर्शन दे रहा है. क्या हम ऐसे युवाओं को टीम में मौका दे सकते हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेलकर काफी अनुभव प्राप्त किया है. क्या ये युवा टीम में अतिरिक्त वेल्यू दे पाएंगे. क्या हमें रहाणे और पुजारा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को मौका देना चाहिए जो कभी-कभी रन बनाते हैं. हम अब यह सोचने की जरूर है कि क्या वो टीम में उतना योगदान दे पा रहे हैं जितना उन्हें देना चाहिए. क्या अन्य बल्लेबाज उनसे अतिरिक्त दे पाएंगे.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें