Top Recommended Stories

IND vs SA- युवा कप्तान KL Rahul को मिला Rahul Dravid का साथ, बोले- समय के साथ निखरेंगे

भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि भले भारत यहां 0-3 से वनडे सीरीज हार गया हो लेकिन केएल राहुल की कप्तानी अच्छी थी और वह समय के साथ और बेहतर होते जाएंगे.

Published: January 24, 2022 10:51 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IND vs SA- युवा कप्तान KL Rahul को मिला Rahul Dravid का साथ, बोले- समय के साथ निखरेंगे
KL राहुल के साथ कोच राहुल द्रविड़ @AFP

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस समय आलोचकों के निशाने पर हैं. साउथ अफ्रीका दौरे पर वह वनडे सीरीज में कप्तान थे लेकिन तीन मैचों की सीरीज में वह कोई मैच नहीं जीत पाए. इसके अलावा टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने तत्कालीन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के चोटिल होने के चलते एक टेस्ट में कप्तानी की थी, वहां भी टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था. लेकिन भारतीय टीम के नवनियुक्त कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने केएल की कप्तानी पर भरोसा दिखाया है और कहा कि वह समय के साथ-साथ बेहतर होते जाएंगे.

Also Read:

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सीमित ओवरों का कप्तान नियुक्त किया है. लेकिन रोहित हैम्स्ट्रिंग इंजरी के कारण इस दौरे का हिस्सा नहीं बन पाए. इसके चलते पहली बार उपकप्तान चुने गए केएल राहुल (KL Rahul) को कार्यवाहक कप्तान के तौर पर टीम की कमान मिली. लेकिन भारतीय टीम राहुल की कप्तानी में तीनों मैच हार गई. तीसरे और आखिरी मैच के बाद जब कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आए तो यहां उनसे राहुल की कप्तानी पर सवाल पूछा गया.

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इस 29 वर्षीय युवा खिलाड़ी का समर्थन करते हुए कहा, ‘उन्होंने अच्छा काम किया. रिजल्ट की गलत दिशा में खड़ा होना किसी के लिए आसान नहीं होता. वह अभी शुरुआत कर रहे हैं और मैं मानता हूं कि उन्होंने अच्छे से इसे निभाया. वह बतौर कप्तान लगातार बेहतर होते चले जाएंगे.’

भारतीय टीम की वनडे सीरीज में 0-3 से मिली हार पर उन्होंने कहा, ‘यह ‘आंख खोलने’ वाली हार है. भारत अपने कौशल का सही इस्तेमाल नहीं कर पाया.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘यह आंख खोलने वाला है लेकिन हमने लंबे समय से वनडे क्रिकेट भी नहीं खेली थी. हम आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में खेले थे. लेकिन अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले हम सफेद बॉल से काफी क्रिकेट खेलेंगे.’

हालांकि इंग्लैंड सीरीज के बाद भारत ने अपनी दूसरी श्रेणी की टीम के साथ श्रीलंका का दौरा किया था. यहां उसने 3-3 टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेली थी. इस मौके पर द्रविड़ ने हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को भी याद किया. उन्होंने कहा, ‘जो खिलाड़ी नंबर 6, 7 और 8 पर खेलते हैं. फिलहाल वे भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे और जब वे लौटेंगे तो टीम थोड़ी अलग दिखेगी.’ भारतीय टीम अब अगले महीने फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज करेगी. यह सीरीज भारत अपने घर में ही खेलेगा, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के लौटने की उम्मीद है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 24, 2022 10:51 AM IST