
Virat Kohli ने भले कप्तानी छोड़ दी लेकिन वह हमेशा हमारे दल के नेता होंगे: Jasprit Bumrah
विराट कोहली ने भले कप्तानी छोड़ दी हो लेकिन वह हमेशा हमारे दल के नेता रहेंगे: जसप्रीत बुमराह

साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हारने के बाद अपनी कप्तानी छोड़ने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) की इस फैसले पर भारतीय टीम से पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है. इस दौरे पर वनडे सीरीज के लिए पहली बार उपकप्तान चुने गए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बताया कि विराट कोहली ने केपटाउन टेस्ट हारने के बाद सभी खिलाड़ियों के साथ एक मीटिंग कर अपने इस फैसले की जानकारी दे दी थी. विराट ने इस मीटिंग में हमें बताया कि वह तुरंत अपनी कप्तानी छोड़ देंगे.
Also Read:
इस युवा तेज गेंदबाज ने कहा, ‘हम एक टीम के रूप में उनके बहुत करीब रहे हैं. उन्होंने हमें एक टीम के रूप में इसकी जानकारी दी और हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उनके नेतृत्व को बहुत महत्व देते हैं.’ बुमराह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इस बुधवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले आज वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग ले रहे थे.
इस दौरान विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने ये बातें बताईं. इस दौरान बुमराह ने कहा, ‘हमने उन्हें एक टीम के रूप में टेस्ट में उनके योगदान के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. यही बातचीत उनके साथ हुई.’ बुमराह ने आगे कहा कि पूर्व कप्तान कोहली हमेशा ग्रुप में लीडर रहेंगे.
उनकी टिप्पणी कोहली द्वारा शनिवार को घोषणा किए जाने के बाद आई है कि जब वह तत्काल प्रभाव से टेस्ट कप्तानी से हट गए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से पार्ल में शुरू होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज, कप्तानी छोड़ने के बाद एक खिलाड़ी के रूप में उनकी पहली सफेद गेंद वाली सीरीज होगी.
उन्होंने कहा, ‘देखिए, मैं उनको लेकर कोई फैसला करने के लिए यहां नहीं हूं. लेकिन हां, व्यक्तिगत रूप से हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं. वह जानते हैं कि वह किस मानसिक स्थिति में हैं. हम इसका सम्मान करते हैं और मुझे उनके नेतृत्व में खेलने में बहुत खुशी हुई क्योंकि मैंने अपना टेस्ट डेब्यू उन्हीं के नेतृत्व किया था.’
उन्होंने आगे कहा, ‘जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि वह बहुत सारी ऊर्जा टीम के लिए लाते हैं. वह हमेशा समूह में एक लीडर रहेंगे और उसका योगदान बहुत बड़ा रहा है और आगे भी बहुत बड़ा होने जा रहा है.’
(इनपुट: आईएएनएस)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें