Top Recommended Stories

IND vs SA: करारी शिकस्‍त देने के बावजूद ग्रीम स्मिथ ने टीम इंडिया-BCCI को कहा शुक्रिया, जानें क्‍या है वजह ?

भारत की टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर करारी शिकस्‍त झेलने के बाद वापस स्‍वदेश लौट रही है। उसे टेस्‍ट सीरीज में 1-2 और वनडे सीरीज में 0-3 से क्‍लीन स्‍वीप झेलनी पड़ी.

Published: January 24, 2022 1:13 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Team India @ Twitter/ BCCI
Team India @ Twitter/ BCCI

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा (India Tour of South Africa 2021-22) टेस्‍ट सीरीज 1-2 और वनडे सीरीज 0-3 से क्‍लीन स्‍वीप होने के (IND vs SA) साथ खत्‍म हो गया. भारतीय टीम अब स्‍वदेश लौटने की तैयारी में है. भारत को अपने घर पर बुरी तरह पटखनी देने के बाद मेजबान देश के हौंसले बुलंद हैं. हालांकि इसके बावजूद क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने बीसीसीआई (BCCI) को सफल दौरे के लिए धन्‍यवाद दिया है. सीएसए के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने बयान जारी कर कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का जन्‍म उनके देश में हुआ. इसके बावजूद डर के माहौल में बीसीसीआई ने उनपर भरोसा बनाए रखा. यह काफी अहम बात है.

Also Read:

ग्रीम स्मिथ ने भारतीय खिलाड़ियों और बीसीसीआई को धन्यवाद देते हुए कहा है कि उनकी असाधारण प्रतिबद्धता दूसरों के लिये मिसाल बन गई है. स्मिथ ने ट्वीट किया ,‘‘ बीसीसीआई , जय शाह , सौरव गांगुली और भारतीय खिलाड़ियों तथा प्रबंधन को धन्यवाद जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट की क्षमता पर भरोसा किया. अनिश्चितता केइ स दौर में आपकी प्रतिबद्धता ने एक मिसाल कायम की है जिसका दूसरे अनुसरण कर सकते हैं .’’

उनका इशारा आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड बोर्ड की ओर था . आस्ट्रेलिया ने पिछले साल कोरोना महामारी के कारण दक्षिण अफ्रीका का तीन टेस्ट का दौरा स्थगित कर दिया था . वहीं इंग्लैंड दिसंबर 2020 में बायो बबल में कोरोना के मामले आने के बाद सीमित ओवरों की श्रृंखला बीच में छोड़कर लौट गया था .

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दोनों श्रृंखलायें जीती जिससे टीम का मनोबल बढा होगा और प्रसारण अधिकारों से मिलने वाली रकम से क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की स्थिति भी सुधरेगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 24, 2022 1:13 PM IST