
'मुझे नहीं लगता निकट भविष्य में भुवनेश्वर कुमार को वनडे-टी20 में मौका मिलेगा'
खराब फॉर्म से जूझ रहे भुवनेश्वर कुमार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे में जगह नहीं दी गई. पहले मैच में उन्होंने 10 ओवरों में 64 रन और दूसरे मैच में आठ ओवरों में 67 रन लुटा दिए। वो दोनों ही मैचों में विकेट नहीं निकला पाए.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) वनडे सीरीज के दौरान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. वो टीम के लिए कोई असरदार गेंदबाजी नहीं कर पाए. यही वजह है कि आखिरी वनडे मुकाबले से पहले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और केएल राहुल (KL Rahul) के नेतृत्व वाले टीम मैनेजमेंट ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि निकट भविष्य में भुवी को टीम इंडिया में जगह मिल पाना काफी मुश्किल नजर आता है.
Also Read:
स्टार स्पोर्ट्स के शो में बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा, “सफेद गेंद के क्रिकेट में भारत की गेंदबाजी को फिर से तैयार करने की जरूरत है. इस प्रारूप में भारतीय गेंदबाज ना तो विकेट निकाल पा रहे हैं और ना ही रन रोक पा रहे हैं.”
“मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि दीपक चाहर ने इस मैच में बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है. भुवनेश्वर कुमार समय के साथ नहीं चल रहे हैं. दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार प्रदर्शन किया है. भुवी 16 से 20 महीनों से उतने धारदार नजर नहीं आ रहे हैं.”
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा, “यह सही वक्त है जब दीपक चाहर को मौके दिए जाएं और वो भारत के लिए विकेट निकालें. उसने अबतक डेथ ओवर्स में गेंदबाजी नहीं की है. उसे लंबे समय तक गेंदबाजी करनी होगी. अलग अलग कंडीशन और बल्लेबाजों के खिलाप उन्हें परखना होगा. मुझे नहीं लगता कि भुवनेश्वर कुमार को आगे आने वाले दिनों में वनडे और टी20 में मौके दिए जाएंगे.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें