
IND vs SA- Virat Kohli की यह गलती माफी के लायक नहीं उन्हें निलंबित किया जाए ICC: Michael Vaughan
केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन जब DRS से गलती हो गई, तो विराट कोहली अपना आपा खो दिया और उन्होंने स्टंप माइक के पास जाकर कैमरा टीम को खरी-खरी सुना दी.

केपटाउन टेस्ट मैच के तीसरे दिन डीन एल्गर के खिलाफ DRS ने जो गलती की, उससे हर कोई हैरान है. महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) भी मानते हैं कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की वह गेंद स्टंप के बीचो बीच जाकर लग रही थी. लेकिन टेक्नोलॉजी ने यहां धोखा दे दिया और गेंद को स्टंप मिस करते हुए दिखाया. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इससे नाराज दिखे और उन्होंने इस पर त्वरित प्रतिक्रिया दे डाली.
Also Read:
उन्होंने स्टंप माइक के पास जाकर कैमरा टीम को अपना काम ठीक से करने की नसीहत दे दी. अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा कि विराट का यह व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य है और आईसीसी को इसमें दखल देकर विराट पर जुर्माना और प्रतिबंध दोनों लगाना चाहिए.
यह घटना साउथ अफ्रीकी पारी के 21वें ओवर के दौरान घटी, जब कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) के खिलाफ LBW की जोरदार अपील हुई और अंपायर ने भी इसे आउट करार दे दिया. कप्तान एल्गर पर इस पर रिव्यू मांग लिया और वह यहां साफ-साफ बच गए. हालांकि इसे देखकर हर कोई हैरान था.
Former England captain @MichaelVaughan's thoughts on @imVkohli's actions during day three at Newlands.
Do you agree with him?pic.twitter.com/mAy1G5R57L — SA Cricket Magazine (@SACricketmag) January 14, 2022
इसके बाद कप्तान विराट कोहली बेहद मायूस और गुस्से में नजर आए. उन्होंने तुरंत ही इसकी प्रतिक्रिया स्टंप पर लगे माइक्रोफोन पर दे दी. वह स्टंप्स के पास आए और कैमरा टीम को उन्होंने सलाह दे दी कि वे भारतीय खिलाड़ियों के हावभाव कैप्चर करने की बजाए बॉल को सही से ट्रैक करें.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने विराट के इस व्यवहार को गलत करार देते हुए आईसीसी इसमें दखल देने की मांग की है. उन्होंने कहा, ‘यह बहुत जरूरी है कि आईसीसी इस मामले पर संज्ञान ले और आप ऐसा नहीं कर सकते. चाहे आप चिड़चिड़े हो गए हैं या नहीं….’
47 वर्षीय वॉन ने आगे कहा, ‘बिल्कुल हम सब के सामने भी पिच पर ऐसे वाकये हुए हैं, जिस पर आपको लगता है कि कुछ आपके खिलाफ हो रहा है. और इस पर चिड़चिड़ा होना भी बिल्कुल सही है. लेकिन जब आप बतौर कप्तान और हमारे खेल के लीडर के तौर पर आप ऐसी हरकत करते हैं, तब आईसीसी को इसमें दखल देनी ही चाहिए. उस पर जुर्माना लगाना चाहिए, उसे निलंबित (सस्पेंड) किया जाना चाहिए.’
वॉन एशेज टेस्ट के दौरान कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं. वह 5वें और आखिरी टेस्ट के पहले दिन के दौरान इस पर चर्चा कर रहे थे. वह इन दिनों फॉक्स स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें