
IND vs SA- अगर हमने भारत को केपटाउन में हराया तो यह मेरे करियर की सबसे बड़ी जीत: Dean Elgar
साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर भी भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका में उसकी पहली टेस्ट जीत के सपने को साकार होने नहीं देना चाहते. उन्होंने कहा...

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीमें मंगलवार से केपटाउन में तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरेंगी. दोनों ही टीमें 3 टेस्ट की सीरीज में एक-एक से बराबर हैं और तीसरा और आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्जा करने को बेताब हैं. अगर भारत ने यह टेस्ट जीता तो कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए तो यह उनके करियर में एक और बड़ी उपलब्धि होगी ही. क्योंकि भारत ने इससे पहले कभी साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. लेकिन साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) भी अपनी टीम को जिताने के लिए बेताब हैं. उन्होंने टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले कहा कि अगर यह टेस्ट साउथ अफ्रीका जीता तो यह उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी.
Also Read:
उन्होंने कहा कि न्यूलैंड्स में शुरू होने वाले निर्णायक टेस्ट में साउथ अफ्रीका के लिए पिछले 10 या 15 साल में सबसे बड़ा मैच होने जा रहा है. एल्गर ने कहा, ‘अगर हम भारत को केपटाउन में हरा देते हैं, तो यह मेरे करियर में अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट जीत होगी. वहीं, खिलाड़ियों के दृष्टिकोण से, यह हमारे लिए बहुत बड़ा मैच होगा. हम पिछले कुछ महीनों में बहुत मेहनत कर रहे हैं और अब तक बहुत अच्छा क्रिकेट खेले हैं. हमारे साथ बहुत सी चीजें ठीक नहीं चल रही थीं, जिससे धीरे-धीरे सही किया जा रहा है और जितना हो सके उतना अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं.’
एल्गर ने साउथ अफ्रीका को जोहान्सबर्ग टेस्ट में नाबाद 96 रनों की पारी खेल जीत दिलाई थी. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत को 2-1 से हराना उनकी टीम के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. टीम के रूप में हमने पिछले टेस्ट में जो किया है, उसी को ध्यान में रखकर बेहतर करने की आवश्यकता है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘हम आगे की नहीं सोच रहे हैं, हम बस वर्तमान पर फोकस करने की कोशिश कर रहे हैं, तो हम पिछले मैच की तरह इस मैच में भी बेहतर करेंगे. हमारे लिए 2-1 से सीरीज जीतना बहुत बड़ी बात होगी, दुनिया के नंबर एक टीम को अपने घर में हराना हमारे लिए बहुत बड़ी बात होगी, जो प्रोटियाज करने जा रहे हैं.’
एल्गर ने टेस्ट क्रिकेट में गति बनाए रखने के महत्व के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, ‘यह टेस्ट संभावित रूप से 10 वर्षों या 15 वर्षों में सबसे बड़ा मैच होने जा रहा है. मुझे लगता है कि यह हमारे सम्मान के लिए है. टेस्ट क्रिकेट में हमेशा वह गति होनी चाहिए. एक खिलाड़ी के रूप में मैं भी कुछ इसी तरह से देखने की कोशिश करता हूं, जिससे टीम को सफलता मिलती रहे.’
एल्गर ने कहा, ‘हमने इसे वांडरर्स में देखा, क्योंकि जिस लय से हम खेले, उसे भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशानी हुई. इसलिए अगर हम दोबारा ऐसा नहीं कर पाते हैं तो यह हमारे लिए बहुत खराब बात होगी.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें