IND vs SA- यह हमारे घर जैसी पिच, उम्मीद नहीं थी कि वे इतनी असानी से हमें हरा देंगे: KL Rahul
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कहा पार्ल की पिच हमारे घर जैसी पिच थी और मुझे उम्मीद नहीं थी कि साउथ अफ्रीका इस टोटल पर हमें यहां हरा सकती है.
Updated Date:January 21, 2022 10:55 PM IST
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने शुक्रवार को खेले गए इस मैच में मेजबान टीम के सामने 288 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन साउथ अफ्रीका ने 11 गेंद शेष रहते 7 विकेट से यह मैच आसानी से अपने नाम कर लिया. हार के बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि यह पिच हमारी घरेलू पिच जैसी थी और हमें उम्मीद नहीं थी कि वे इनती आसानी से हमें यहां हरा देंगे.
मैच के बाद केएल राहुल ने टीम के खेल की समीक्षा करते हुए कहा, 'वे (साउथ अफ्रीका) अपने घर में बहुत शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं और हम मध्य ओवरों में गलतियां कर रहे हैं. यह हमारे सीखने के लिए अच्ची चीज है. हम ऐसी टीम हैं, जिसे जीतने पर गर्व होता है. उम्मीद है कि हम इससे सबक लेंगे.'
उन्होंने कहा, 'हमें बीच के ओवरों में और साझेदारियों पर ध्यान देना होगा. हमने इस पर बात की है और हम खुद ही इससे सबक लेकर खुद को बेहतर कर सकते हैं.'
Also Read
वनडे फॉर्मेट में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे केएल ने कहा, 'यह पिच हमारे घर जैसी लगी और मैं नहीं मानता कि वे इतनी आसानी से इस स्कोर को यहां बना सकते हैं. लेकिन उन्हें इसका श्रेय जाता है, जिस ढंग से उन्होंने पार्टनरशिप का महत्व दिखाया और हमारे गेंदबाजों के खिलाफ शुरुआत से ही दबाव बना दिया.'
इस मौके पर जब उनसे पूछा गया कि अगले वनडे में वह क्या बदलाव लेकर उतरना चाहेंगे तो इसके जवाब में उन्होंने कह दिया कि हम तीसरा मैच जरूर जीतना चाहेंगे लेकिन अभी बदलाव के बारे में कुछ भी कहना बहुत जल्दी होगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Published Date:January 21, 2022 10:55 PM IST
Updated Date:January 21, 2022 10:55 PM IST