
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
IND vs SA 1st ODI Match Report and Highlights: साउथ अफ्रीका ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में बुधवार को यहां भारत को 31 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 297 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन विराट कोहली और शिखर धवन की जोड़ी द्वारा अच्छा प्लेटफॉर्म सेट करने के बावजूद भारतीय टीम का मिडल ऑर्डर बुरी तरह चरमरा गया और अंत में 50 ओवर खत्म होने तक वह 8 विकेट गंवाकर 265 रन ही बना सका.
साउथ अफ्रीका ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और पहले 5 ओवर में ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद 68 रन तक पहुंचते-पहुंचते मेजबान टीम ने 3 विकेट गंवा दिए. लेकिन यहां से कप्तान (Temba Bavuma) टेंबा बवूमा (110) और (Rassie van der Dussen) रासी वेन डेर ड्यूसन (129*) की बेहतीन पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 296 रन जोड़ लिए.
28.2 ओवर- Virat Kohli OUT!
तबरेज शम्सी की गेंद पर विराट कोहली (51) का स्वीप करने का प्रयास, बॉटम ऐज और टेंबा बवूमा के हाथ में साधारण सा कैच. 63 गेंद की इस पारी में विराट ने जमाए 3 चौके, भारत को तीसरा झटका- IND: 153/3
28 ओवर बाद भारत का स्कोर- 152/2
केशव महाराज के 10 ओवर का कोटा खत्म- 10-0-42-1
25.3 ओवर- Shikhar Dhawan बोल्ड
भारत को दूसरा झटका, केशव महाराज ने दिलाई दूसरी सफलता- IND: 138/2
13.6 ओवर- Shikhar Dhawan की फिफ्टी
अपनी पारी की 51वीं गेंद पर सिंगल दौड़कर शिखर धवन ने 50 रन किए पूरे. 8 चौकों की मदद से जमाई वनडे क्रिकेट की 34वीं हाफ सेंचुरी.
8.3 ओवर- भारत को पहला झटका, कप्तान KL Rahul आउट
एडिन मारक्रम की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक के हाथ में आसान सा कैच, भारत को पहला झटका, कप्तान केएल राहुल (12) आउट.
6 ओवर बाद भारत का स्कोर- IND: 28/0
शिखर धवन (23*) और केएल राहुल (5*)की जोड़ी संभलकर पारी को आगे बढ़ा रही है. इस बीच धवन कमजोर गेंदों को सीमा रेखा के पार भेजने से परहेज नहीं कर रहे हैं. धवन अब तक 4 चौके जड़ चके हैं.
भारत की पारी शुरू- शिखर धवन और केएल राहुल की जोड़ी मैदान पर
50 ओवर खत्म- साउथ अफ्रीका की पारी खत्म
साउथ अफ्रीका ने कप्तान टेंबा बवूमा (110) और रासी वेन डेर ड्यूसन (129*) के शानदार शतकों के दम पर भारत के सामने 297 रनों का लक्ष्य रखा है.
51 runs in the last five overs! 💥
South Africa put on 296/4. Can India chase this down? Watch the series live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions)#SAvIND | https://t.co/P4UbRkIzIW pic.twitter.com/BIzrdWOivG — ICC (@ICC) January 19, 2022
48.1 ओवर- टेंबा बवूमा कैच आउट, साउथ अफ्रीका को चौथा झटका
जसप्रीत बुमराह की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश. वहां कप्तान केएल राहुल के हाथ में आसान सा कैच, बुमराह को दूसरी सफलता.
47.1 ओवर- रासी वेन डेर ड्यूसन का शतक
अपनी पारी की 83वीं गेंद पर सिंगल दौड़कर रासी ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा.
A quick fire ton for Rassie van der Dussen! 👏🏻
The partnership is nearing a double hundred and South Africa are looking at a tall total. Watch the series live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions)#SAvIND | https://t.co/P4UbRkIzIW pic.twitter.com/42p8Nbr9sD — ICC (@ICC) January 19, 2022
44.3 ओवर- कप्तान टेंबा बवूमा का शतक
शार्दुल ठाकुर की गेंद पर बवूमा ने सिंगल दौड़कर बनाया शतक. अंतरराष्ट्रीय करियर में ठोका दूसरा शतक.
HUNDRED! 🔥
A second ODI century for South Africa skipper Temba Bavuma! South Africa are 240/3 with more than five overs to go. Watch the series live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions)#SAvIND | https://t.co/P4UbRkIzIW pic.twitter.com/ORuqzfG3dn — ICC (@ICC) January 19, 2022
40 ओवर बाद साउथ अफ्रीका- SA: 210/3
टेंबा बवूमा (89*), रासी वेन डेर ड्यूसन (70*)
टेंबा बवूमा और वेन डेर ड्यूसन ने साउथ अफ्रीका को बखूबी संभाला. 40 ओवर बाद टीम का स्कोर 210/3
100 रन पार्टनरशिप: कप्तान टेंबा बवूमा और वेन डेर ड्यूसन के बीच 100 रनों की साझेदारी पूरी. चौथे विकेट लिए 97 गेंदों में यह 100 रन की साझेदारी की पूरी.
30.4 ओवर- साउथ अफ्रीका के 150 रन पूरे: साउथ अफ्रीका के 150 रन पूरे. अब तक कुल 186 गेंदों में 10 अतिरिक्त रनों के साथ ये 150 रन किए पूरे
22.6 ओवर- साउथ अफ्रीका के 100 रन पूरे: ओवर की अंतिम गेंद पर एक सिंगल के साथ अफ्रीका के 100 रन पूरे. (139 गेंदों में 9 अतिरिक्त रनों के साथ यह 100 रन हुए पूरे)
17.4 ओवर- एडिन मारक्रम (4) रन आउट वेंकटेश अय्यर: अश्विन की गेंद को एडिन मारक्रम ने मिड ऑफ की ओर ड्राइव किया और तेजी से रन चुराने का प्रयास. वहां पर अपना डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर पूरी तरह मुस्तैद थे. उन्होंने तेजी से गेंद की लपककर सीधे नॉन स्ट्राइक एंड पर तेज तर्रार थ्रो किया, जो सीधे स्टंप्स पर जा लगा. रन आउट की जोरदार अपील और भारतीय खिलाड़ी उत्साहित. टीवी कैमरा में भी साफ एडिन मारक्रम को पवेलियन लौटना पड़ा.
15.1 ओवर- क्विंटन डीकॉक (27) बोल्ड अश्विन: साढ़े 4 साल बाद वनडे क्रिकेट में लौटे रविचंद्रन अश्विन ने क्विंटन डीकॉक को किया बोल्ड. भारत को दूसरी कामयाबी
SA: 58/2, टेंबा बवूमा (17*)
5 ओवर की समाप्ति तक उसने 1 विकेट गंवाकर 19 रन जोड़े. जानेमन मलान (6) को जसप्रीत बुमराह ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराया.
इससे पहले भारत ने इस दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली, जिसमें उसे पहले टेस्ट में जीत के बावजूद 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम अब वनडे सीरीज में उसे हराकर इस हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी. भारत पहली बार केएल राहुल (KL Rahul) के नेतृत्व में खेल रहा है. युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को डेब्यू का मौका मिला है.
बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे टीम की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान चुना था. लेकिन रोहित दौरे की शुरुआत से पहले चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें यह दौरा छोड़ना पड़ा और इस तरह सीमित ओवरों के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) यहां कार्यवाहक कप्तान के तौर पर टीम की कमान संभाल रहे हैं.
भारतीय टीम का प्लेइंग XI:
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग XI):
क्विंटन डी कॉक (WK), जानेमन मलान, एडिन मार्कराम, रासी वैन डेर ड्यूसन, टेम्बा बवूमा (कप्तान), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी.
इस शृंखला विराट कोहली (Virat Kohli) के पास पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को पछाड़ने का मौका होगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली चौथे पायदान पर हैं. कोहली ने अब तक कुल 1287 रन बनाए हैं. इस मामले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) शीर्ष पर हैं, जिन्होंने कुल 2001 रन बनाए हैं, जबकि सौरव गांगुली 1313 रन बनाकर दूसरे और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) 1309 रन के साथ तीसरे पायदान पर हैं. विराट कोहली इस सीरीज अगर 27 रन भी बना लेते हैं, तो वह सौरव गांगुली को पीछे छोड़ देंगे
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें