
IND vs SA, 2nd ODI Match Report and Highlights: लचर गेंदबाजी के चलते 7 विकेट से हारा भारत, साउथ अफ्रीका ने सीरीज जीती
IND vs SA, 2nd ODI Match Report and Highlights:, भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें पार्ल में आमने-सामने हैं. साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है. ऐसे में यह मेहमान टीम के लिए 'करो या मरो' का मैच है. दूसरे वनडे का लाइव स्कोर जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए...

India vs south africa 2nd ODI Match Report and Highlights: पार्ल में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत (IND vs SA) को 7 विकेट से हरा दिया है. भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग कर मेजबान टीम के सामने 288 रन का लक्ष्य रखा था. लेकिन उसकी गेंदबाजी कमजोर साबित हुई और इसके चलते वह इस टोटल को बचा नहीं पाई. साउथ अफ्रीका (South Africa) की ओर से (Janneman Malan) जानेमन मलान (91), (Quinton de Kock) क्विंटन डीकॉक (78) ने अपनी टीम के लिए 132 रनों का मजबूत ओपनिंग प्लेटफॉर्म सेट किया. डीकॉक के आउट होने के बाद मलान ने कप्तान (Temba Bavuma) टेंबा बवूमा (35) के साथ 80 रन की साझेदारी टीम को जीत की राह पर पहुंचा दिया. भारत की ओर से (Jasprit Bumrah) जसप्रीत बुमराह (1/37), युजवेंद्र चहल (1/47)और शार्दुल ठाकुर (1/35) ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
Also Read:
- तिरंगे का अपमान करना पड़ा भारी, लंदन में खालिस्तान समर्थकों को भारत का करारा जवाब - Watch Video
- लंदन में खालिस्तानियों की शर्मनाक करतूत के विरोध में सिख समुदाय ने दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर खिलाफ किया प्रदर्शन
- भारत में COVID-19 के दौरान गरीबी बढ़ने का दावा सरासर गलत: नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जैसे सीनियर खिलाड़ी कोई विकेट नहीं ले पाए, जबकि दोनों महंगे भी साबित हुए. इससे पहले भारत ने आज इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. भारत ने अच्छी शुरुआत के बाद (Shikhar Dhawan) शिखर धवन (29) और (Virat Kohli) विराट कोहली (0) के रूप में दो जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए. इसके बाद कप्तान (KL Rahul) केएल राहुल (55) को तीन-तीन जीवनदान मिले लेकिन वह अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए.
हालांकि नंबर 4 पर खेलने आए विकेटकीपर बल्लेबाज (Rishabh Pant) रिषभ पंत (85) रन की जोरदार पारी खेलकर भारत को इस स्कोर तक पहुंचने में मदद की. साउथ अफ्रीका की धीमी और टर्न लेती पिच पर यह लक्ष्य काफी लग रहा था. लेकिन अफ्रीकी बल्लेबाजों ने इसे एकतरफा ही बना दिया. अब भारत साउथ अफ्रीका दौरे से टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज हारकर लौटेगा. हालांकि अभी उसके पास इस सीरीज में एक मैच बाकी है, जिसमें वह जीत दर्ज कर इस सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज कर अपने क्लीन स्वीप से बचना जरूर चाहेगा.
48.1 ओवर- 1 रन! ….और हार गया भारत. श्रेयस अय्यर की पहली ही गेंद पर सिंगल दौड़कर साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य किया पूरा. 3 मैचों की सीरीज पहले 2 मैच जीतकर की अपने नाम. अब भारत पर क्लीन स्वीप का बढ़ा खतरा. रविवार को केपटाउन में होगा तीसरा वनडे
35.4 ओवर- OUT! टेंबा बवूमा (35) कॉट & बोल्ड आउट, युजवेंद्र चहल का इस सीरीज में पहला विकेट, अपनी चतुराई भरी फिरकी में फंसाया. साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका- SA: 214/3
108 गेंदों की इस पारी में जानेमन मलान ने बनाए 91 रन, इस पारी में जड़े 8 चौके और एक छक्का
33.2 ओवर- Bowled! जानेमन मलान (91) बोल्ड, जसप्रीत बुमराह का पहला विकेट, साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका, SA: 212/2
33.2 ओवर- चौका! साउथ अफ्रीका के 200 रन पार, टेंबा बवूमा का शार्दुल ठाकुर की गेंद पर
30 ओवर बाद- साउथ अफ्रीका का स्कोर- 180/1 (जे. मलान 50*, टेंबा बवूमा 21*)
21.6 ओवर- OUT! भारत को पहली सफलता, शार्दुल ठाकुर ने क्विंटन डीकॉक (78) को किया LBW OUT! अंपायर ने नकारा लेकिन भारत ने DRS की मांक की और मिल गई पहली सफलता- SA: 132/1
21.5 ओवर- फिफ्टी! जानेमन मलान ने जड़ी फिफ्टी, 66 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से बनाए ये 50 रन. SA: 131/0 (डीकॉक 78*, जे. मलान 50*)
15.4 ओवर- सिक्स! क्विंटन डीकॉक ने भुवनेश्वर कुमार को जड़ा छक्का, इस छक्के की मदद से साउथ अफ्रीका को मिली 100 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप. SA: 104/0 (डीकॉक 64*, जे. मलान 38*)
11.1 ओवर- फिफ्टी! क्विंटन डीकॉक के 50 रन पूरे. भारत के खिलाफ दूसरी फिफ्टी, अब तक भारत के खिलाफ 5 शतक जड़ चुका है यह खिलाड़ी.
10 ओवर की समाप्ति पर साउथ अफ्रीका- (SA: 66/0, डीकॉक 46*, जे. मलान 19*)
7.5 ओवर- 50 रन पूरे! जानेमन मलान ने अश्विन को चौका जड़ा. साउथ अफ्रीका 50 पार- SA: 52/0 (डीकॉक 39*, जे. मलान 12*)
7.2 ओवर- जीवनदान! R. Ashwin की गेंद पर Rishabh Pant ने आसान सा स्टंप छोड़ा. क्विंटन डीकॉक (32*) पर अश्विन की गेंद पर बाहर निकले थे, अश्विन ने गच्चा दिया लेकिन पंत गेंद को संभाल नहीं पाए. अगली ही गेंद पर डीकॉक ने जड़ा छक्का.
2 ओवर बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- SA: 23/0 (डीकॉक 20*, जे. मलान 2*)
क्विंटन डीकॉक की तेज शुरुआत- भुवनेश्वर कुमार के पहले ही ओवर में जड़ा छक्का और दो चौके. भुवी का महंगा ओवर (1 0 4 0 6 Wd 4)
साउथ अफ्रीकी पारी शुरू- क्विंटन डीकॉक और जानेमन मलान क्रीज पर
भारत की पारी का रोमांच-
49.6 ओवर- चौका! अश्विन के इस चौके के साथ भारत की पारी खत्म. 6 विकेट गंवाकर भारत ने बनाए- IND: 287/6
45.6 ओवर- चौका! Shardul Thakur के चौके से भारत 250 रन पार, 4 ओवर का खेल बाकी, अभी शार्दुल के साथ अश्विन क्रीज पर. IND: 252/6
43.5 ओवर- OUT! भारत को छठा झटका- वेंकटेश अय्यर (22) रन बनाकर आउट, 33 गेंदों पर कोई चौका नहीं, फ्री हिट पर 1 छक्का जड़कर अय्यर आउट. IND: 239/6
36.6 ओवर- OUT! भारत को 5वां झटका- Shreyas Ieyr (11) LBW आउट, 14 बॉल में बिना कोई बाउंड्री जड़े अय्यर वापस पवेलियन लौटे. तबरेज शम्सी को दूसरा विकेट- IND: 207/5
32.3 ओवर- OUT! रिषभ पंत (85) आउट, तबरेज शम्सी को बड़ा शॉट लगाने का प्रयास, डीप लॉन्ग ऑन पर खड़े एडिन मार्करम अपनी बाईं ओर दौड़कर आए. हवा में आगे की ओर कूदकर लपका शानदार कैच. भारत को चौथा झटका. 71 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के जड़कर पंत आउट, IND: 183/4
31.1 ओवर- OUT! कप्तान KL Rahul (55) आउट, सिसांडा मगाला के वनडे करियर का पहला विकेट. भारत को तीसरा झटका- IND: 179/3
28.3 ओवर- फिफ्टी- कप्तान केएल राहुल का अर्धशतक पूरा. 71 गेंदों में 4 चौकों की मदद से जमाई यह फिफ्टी, उनके वनडे इंटरनेशनल करियर की यह 10वीं फिफ्टी.
28.2 ओवर- 100 रन साझेदारी- रिषभ पंत (73*) और कप्तान केएल राहुल (49*) के बीच 100 रन की साझेदारी पूरी. IND: 164/2
26.5 ओवर- 150 रन- भारत के 150 रन पूरे. केएल राहुल के भाग्य की बदौलत भारत ने 2 विकेट गंवाकर पूरे किए 150 रन.
26.2 ओवर- जीवनदान! KL Rahul (46*) को इस पारी का तीसरा जीवनदान. इस बार एंडिले फेहलुकवायो की गेंद पर प्वॉइंट पॉजिशन पर तैनात एडिन मार्करम के हाथ से फिसला कैच. निराश मार्करम लेकिन राहुल सुरक्षित अपनी क्रीज पर
14.6 ओवर- जीवनदान! ओह! भाग्यशाली रहे KL Rahul (27*), Rishabh Pant ने राहुल को क्रीज से बाहर निकालकर वापस भेजना चाहा. तब तक बहुत देर हो चुकी थी. टेंबा बवूमा का बढ़िया थ्रो लेकिन गेंदबाज केशव महाराज पकड़ नहीं पाए. राहुल निराश थे लेकिन अंतिम मौका देखकर तेजी से दौड़े. इस बीच मिड ऑफ की ओर खड़े फेहलुकवायो भी गेंद को एक बार में नहीं पकड़ पाए और राहुल सुरक्षित क्रीज में पहुंच गए. राहत में राहुल राहत में भारत.. विकेट बचा.
12.4 ओवर- OUT! पूर्व कप्तान विराट कोहली (0) खाता खोले बगैर आउट, भारत को दूसरा झटका, केशव महाराज की गेंद पर कवर्स पर खड़े कप्तान टेंबा बवूमा के हाथ में आसान सा कैच- IND: 64/2
11.4 ओवर- OUT! शिखर धवन (29) एडिन मार्करम की गेंद पर आउट, स्वीप शॉट खेला था उन्होंने लेकिन स्केयर लेग पर खड़े सिसांडा मगाला के हाथ में आसान सा कैच, भारत को पहला झटका- IND: 63/1
10 ओवर का खेल खत्म- भारत का स्कोर- IND- 57/0
KL Rahul (21*) 30 गेंद, Shikhar Dhawan (25*) 30 गेंद
4.1 ओवर- जीवनदान, कप्तान केएल राहुल (8*) भाग्यशाली रहे, लुंगी एनगिडी की गेंद पर गली पर खड़े जानेमन मलान ने कैच छोड़ा
सिसांडा मगाला की शुरुआत खास नहीं, पहले ही ओवर में दिए 15 रन, Shikhar Dhawan ने जड़े 2 चौके
(1 Wd 4 0 Wd5 0 0 4)
2 ओवर बाद भारत- IND: 16/0
केएल राहुल (2*), शिखर धवन (8*)
केएल राहुल और शिखर धवन कर रहे पारी की शुरुआत
IND: 0/0
लुंगी एनगिडी कर रहे बॉलिंग की शुरुआत
बता दें कि इसी मैदान पर खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टेंबा बावुमा और वेन डेर डुसैन के शतकों की बदौलत 296/4 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 365 रन की बना सकी थी.
India vs South Africa Playing XI
आज के मैच में भारत का प्लेइंग XI:
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (WK), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.
आज के मैच में साउथ अफ्रीका का प्लेइंग XI:
क्विंटन डी कॉक (WK), जेनमैन मलान, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडिन मार्कराम, रासी वैन डेर ड्यूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, सिसांडा मगला, तबरेज शम्सी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें