
Highlights IND vs SA, 3rd Test Match Day 2: भारत ने हासिल की 70 रन की लीड, कप्तान Virat Kohli क्रीज पर मौजूद
India vs south africa Test 3rd Match Day 2, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच जारी है, जिसमें टीम इंडिया ने मुकाबले के दूसरे दिन तक 70 रन की लीड हासिल कर ली है.

India vs south africa 3rd Test Match, Day 2 Highlights: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन (Cape Town) में जारी तीसरे टेस्ट में लीड हासिल कर ली है. मेहमान टीम ने दूसरे दिन की समाप्त तक 2 विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं. जहां से भारत ने 70 रन की बढ़त बना ली है. दोनों टीमों ने तीन मुकाबलों की शृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है. ऐसे में यहां खेला जा रहा मुकाबला निर्णायक साबित होगा.
Also Read:
विराट कोहली ने बनाए सर्वाधिक 79 रन
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 223 रन बनाए. भारत को 33 के स्कोर तक केएल राहुल (12) और मयंक अग्रवाल (15) के रूप में बड़े झटके लग चुके थे. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने कप्तान विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की.
पुजारा 43 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान विराट कोहली ने 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 79 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक 4 शिकार किए, जबकि मार्को जेनसन को 3 विकेट हाथ लगे.
साउथ अफ्रीका महज 210 रन पर ऑलआउट
इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम महज 210 रन पर सिमट गई. यहां से भारत ने 13 रन की लीड हासिल कर ली. मेजबान टीम ने डीन एल्गर के रूप में अपना विकेट जल्द गंवा चुकी है. कप्तान एल्गर 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मुकाबले के दूसरे दिन टीम ने एडेन मार्करम (8) और केशव महाराज (25) का विकेट भी खो दिया.
यहां से रॉसी वेन डर डुसैन ने कीगन पीटरसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की. पीटरसन ने 72 रन टीम के खाते में जोड़े, जबकि डुसैन ने 21 और टेंबा बावुमा ने 28 रन बनाए. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाए, जबकि उमेश यादव और मोहम्मद शमी को 2-2 सफलता हाथ लगी. इनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट हासिल किया.
भारत ने हासिल की लीड
दूसरे दिन की समाप्ति तक भारत ने 2 विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को 24 के स्कोर तक मयंक अग्रवाल (7) और केएल राहुल (10) के रूप में दो बड़े झटके लग चुके हैं. दिन खत्म होने तक विराट कोहली 14, जबकि चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. मेजबान टीम की ओर से कगिसो रबाडा और मार्को जेनसन 1-1 शिकार कर चुके हैं.
India vs South Africa Playing XI-
भारत: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.
साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रॉसी वैन डेर डूसैन, टेंबा बावुमा, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें