Top Recommended Stories

IND vs SA, 2nd ODI: शिखर धवन ने बताया द. अफ्रीका को हराने का फॉर्मूला, हर हाल में करना होगा ये काम

शिखर धवन ने पहले मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद आज 29 रन की पारी खेली. भारत अगर आज मैच हारता है तो वो सीरीज गंवा देगा.

Published: January 21, 2022 4:04 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Shikhar Dhawan @ Twitter/ ICC 2
Shikhar Dhawan @ Twitter/ ICC 2

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिय इस वक्‍त करो-मरो की स्थिति में है. सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन का मानना है कि भारतीय टीम को इस मैच में बीत के ओवरों में मेजबानों की विकेट निकालनी होगी. अन्‍यथा मैच जीतने में मुश्किलें पैदा हो सकती है. भारत आज का मैच हारता है तो सीरीज को 0-2 से गंवा देगा. केएल राहुल की टीम इस मैच को जीतकर 1-1 से सीरीज को बराबर करना चाहेगी.

Also Read:

धवन की योजना

शिखर धवन ने कहा, “आप नए विचारों और नई योजनाओं के साथ हर मैच में आते हैं. आज हम नई योजनाएं और नई रणनीतियों के साथ मैदान पर उतर रहे हैं. किसी भी प्रकार के खेल में, मूल बातें समान रहती हैं. एक साझेदारी बनाएं और फिर इसे आगे ले जाएं. हमें उम्मीद है कि आज हम ऐसा ही करने जा रहे हैं.”

विकेट लेना बहुत महत्‍वपूर्ण

उन्होंने बीच के ओवरों में विकेट लेने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीच के ओवरों में विकेट लेना बहुत महत्वपूर्ण है. हमने शुरुआत में ऐसा किया लेकिन हम बीच में नहीं कर सके. लेकिन यह सीखने वाली बात थी.”

धवन, जिन्होंने पहले वनडे मैच में 79 रनों के साथ भारत के लिए शीर्ष स्कोर रहे. पांच महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने से खुश थे. उन्होंने आगे कहा, “भारतीय टीम में वापस आना एक खूबसूरत एहसास था और पांच-छह महीने के बाद सीधे रन बनाना मेरे लिए और अधिक आत्मविश्वास लेकर आया. अच्छा करने और खेल जीतने के लिए तत्पर हूं.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 21, 2022 4:04 PM IST