Top Recommended Stories

IND vs SA: तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ चुके Virat Kohli, इंग्लैंड ने पूर्व कप्तान ने बताई 'वजह'

विराट कोहली टेस्ट टीम की कमान छोड़ चुके हैं. इससे पहले वह टी20 और वनडे टीम के कप्तान पद से इस्तीफा दे चुके थे. इससे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन हैरान नहीं हैं.

Published: January 21, 2022 2:44 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

IND vs SA: तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ चुके Virat Kohli, इंग्लैंड ने पूर्व कप्तान ने बताई 'वजह'
विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारत को 40 टेस्ट जिताए हैं. (PC- Twitter)

विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय टेस्ट टीम की कमान छोड़ चुके हैं. भले ही कोहली ने खुद इसके पीछे की वजह नहीं बताई, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने बायो बबल को इसका कारण बताया है. पीटरसन के मुताबिक कोहली के इस फैसले का एक कारण जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) का कठोर जीवन हो सकता है. उन्होंने तीनों प्रारूपों की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपने की वकालत की.

Also Read:

विराट कोहली पहले ही छोड़ चुके थे टी20 और वनडे टीम की कमान

विराट कोहली ने टी20 विश्व कप-2021 से पहले इस फॉर्मेट की कमान छोड़ने का फैसला ले लिया था. इसके बाद विराट कोहली से वनडे टीम की कमान छीन ली गई. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) तनावपूर्ण रिश्ते के बीच कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट शृंखला 1-2 से गंवा दी, जिसके अगले ही दिन उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी छोड़कर सभी को चौंका दी.

हैरान नहीं हैं केविन पीटरसन

केविन पीटरसन कोहली के सभी प्रारूपों की कप्तानी छोड़ने से पीटरसन हैरान नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग आज के जमाने के खिलाड़ियों की आलोचना करते हैं, मुझे लगता है कि वे मूर्ख हैं क्योंकि बायो बबल में खेलना बहुत मुश्किल है. किसी के प्रति कठोर रवैया अपनाना, आलोचना करना अनुचित होगा. आपने विराट कोहली को नहीं देखा है. कोहली को दर्शकों की जरूरत है. वह ऐसे माहौल में अच्छा प्रदर्शन करता है.’’

पीटरसन ने कहा, ‘‘मेरी निजी राय है कि उनके जैसे खिलाड़ी के लिए इस बायो बबल में अपनी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना मुश्किल है. कई खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है. यह (खेलना) दुनिया का सबसे अच्छा काम है, लेकिन जब आप बायो बबल में खेलते हैं, तो निश्चित रूप से यह सबसे अच्छा काम नहीं रह जाता है क्योंकि इसमें कोई आनंद नहीं है. मैं वास्तव में हैरान नहीं हूं कि विराट उस अतिरिक्त दबाव से थोड़ा निजात चाहते हैं क्योंकि बायो बबल में खेलना बहुत मुश्किल है.’’

रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तान बनते देखता चाहते हैं पीटरसन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने इसके साथ ही कहा कि रोहित शर्मा को तीनों प्रारूपों में भारत की कमान सौंपनी चाहिए. केविन पीटरसन ने आगे कहा, ‘‘मुझे हिटमैन रोहित शर्मा पसंद है. वह शानदार खिलाड़ी है. मैं हमेशा उसकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाता हूं. उसकी कप्तानी में मुंबई इंडियन्स ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए वह कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे है.’’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 21, 2022 2:44 PM IST