
Rahul Dravid को साबित करना होगा वो ओवर-रेटेड कोच नहीं हैं, Shoaib Akhtar ने उठाए सवाल
भारतीय टीम को वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका से शिकस्त झेलनी पड़ी। यह पहला मौका है जब राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने कोई सीरीज हारी हो। केएल राहुल वनडे सीरीज में भारत के कार्यवाहक वनडे कप्तान हैं.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को लगता है कि भारतीय टीम धीरे-धीरे खेमेबाजी की तरफ आगे बढ़ रही है. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पर बड़ी जिम्मेदारी है कि वो टीम (IND vs SA ODI) को एकजुट रखे. साथ ही उन्हें ये भी साबित करना होगा कि वो एक ओवर-रेटेड कोच नहीं हैं. द्रविड़ टी20 विश्व कप 2021 के बाद दो साल के लिए भारत के मुख्य कोच बने हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज उनके नेतृत्व में भारत की पहली हार है. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा, “मुझे नहीं पता कि बीसीसीआई और सौरव गांगुली क्या सोच रहे हैं. भारतीय क्रिकेट इस वक्त शिखर पर है. भारतीय क्रिकेट अभी नीचे नहीं जा रहा है. आपको परिस्थिति को काबू करना होगा. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के पास बड़ी जिम्मेदारी है.”
Also Read:
वनडे कप्तानी से हटाए जाने से आहत विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के बाद खेल के सबसे लंबे प्राप्प से नेतृत्व की जिम्मेदारी भी छोड़ दी. जिसके बाद से ही यह सवाल उठ रहे हैं कि बोर्ड और टीम के बीच सब कुछ टीक नहीं है. अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि लोग ये नहीं कहने लगेंगे कि वो एक ओवर-रेटेड कोच हैं. उन्हें ये साबित करना होगा. उन्हें रवि शास्त्री की कमी को पूरा करना होगा. उनके पास आगे काफी बड़ी चुनौती है. देखते हैं वो किस तरह से प्रदर्शन करते हैं.” अख्तर का यह भी मानना है कि साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान वनडे सीरीज में भारतीय ड्रेसिंग रूम में टीम में खेमेबाजी भी देखने को मिली.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें