Top Recommended Stories

टीम इंडिया के समर्थन में आए रवि शास्‍त्री, 'हर मैच नहीं जीत सकते, ये अस्‍थाई दौर है'

साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत को टेस्‍ट सीरीज 1-2 से गंवानी पड़ी. इसके बाद वनडे सीरीज में केएल राहुल की कप्‍तानी वाली टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई. टीम को 0-3 से शिकस्‍त झेलनी पड़ी.

Published: January 25, 2022 12:43 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Ravi Shastri @ Twitter
Ravi Shastri @ Twitter

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व मुख्‍य कोच रवि शास्‍त्री (Ravi Shastri) ने साउथ अफ्रीका में (India vs South Africa) भारत को मिली करारी शिकस्‍त के मसले पर अपनी चुप्‍पी तोड़ी. भारतीय टीम को अफ्रीकी सरजमीं पर केवल एक जीत नसीब हुई. दौरे की शुरुआत जीत से करने के बाद भारत को अगले सभी पांच मैचों में हार झेलनी पड़ी. रवि शास्‍त्री ने इस दौरे के दौरान एक भी मैच नहीं देखा लेकिन इसके बावजूद उनका साफ कहना है कि रातों-रात टीम के प्रदर्शन में गिरावट नहीं आ सकती है.

Also Read:

रवि शास्‍त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल बतौर मुख्‍य कोच टी20 विश्‍व कप 2021 के बाद खत्‍म हो गया था. इसके बाद से राहुल द्रविड़ टीम इंडिया में इस भूमिका को निभा रहे हैं. नई जिम्‍मेदारी मिलने के बाद यह पहला मौका है जब द्रविड़ के नेतृत्‍व में भारत को इतनी बुरी शिकस्‍त झेलनी पड़ी हो.

रवि शास्‍त्री (Ravi Shastri) ने लीजेंड लीग के दौरान पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा कि भारत की हार अस्‍थाई दौर है जो गुजर जाएगा. “एक श्रृंखला हारने के बाद लोग आलोचना करने लगते हैं. आप हर मैच नहीं जीत सकते. जीत-हार चलती रहती है. अचानक प्रदर्शन कैसे गिर सकता है. पांच साल तक आप दुनिया की नंबर एक टीम रहे हैं.’’

शास्त्री ने कहा कि चिंता की कोई जरूरत नहीं है और यह नाकामी एक अस्थायी दौर है. उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले पांच साल से जीत का अनुपात 65 प्रतिशत रहा है तो चिंता की क्या बात है . विरोधी टीमों को चिंता करनी चाहिये.’

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में टेस्‍ट सीरीज के दौरान विराट कोहली की कप्‍तानी में खेली. इसके बाद वनडे सीरीज के लिए कार्यवाहक कप्‍तान केएल राहुल ने टीम का नेतृत्‍व संभाला.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2022 12:43 PM IST