
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
करीब 6 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे भारत के स्टायलिश लेफ्टहैंडर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में खेले गए पहले ही वनडे मैच में शानदार 79 रन ठोककर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. इससे शिखर धवन को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का हिस्सा नहीं बनाया गया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्हें टी20 फॉर्मेट में जगह नहीं मिली. लेकिन धवन ने वनडे क्रिकेट में अपनी जगह मजबूती से बनाई हुई है और लंबे अंतराल के बाद भी बैटिंग पर उतरे तो उन्होंने टीम को निराश नहीं किया. हालांकि भारतीय टीम उनकी इस पारी का फायदा नहीं उठा पाई और मिडल ऑर्डर के फ्लॉप होने से वह 31 रन से यह मैच हार गई.
मैच के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उन्होंने यहां साफ संकेत दे दिए कि फिलहाल टीम के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) अनुभवी बल्लेबाज और टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम में लौटेंगे तो वह और रोहित ही ओपनिंग करेंगे, जबकि केएल राहुल को मिडल ऑर्डर में खेलना होगा. उन्होंने कहा कि रोहित की वापसी से एक अनुभवी खिलाड़ी टीम में लौटेगा और इससे टीम का मिडल ऑर्डर (यानी केएल राहुल के खेलने से) भी मजबूत होगा.
उन्होंने कहा, ‘हमने अच्छी शुरुआत की थी और मुझे लगता है कि विकेट धीमा था. यह थोड़ा सा टर्न भी दे रहा था. इसलिए जब आप लगभग 300 रन के लिए लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हो और मध्यक्रम के बल्लेबाज उतरते हैं तो उनके लिए शॉट खेलना आसान नहीं होता है.’
36 वर्षीय इस सीनियर बल्लेबाज ने कहा, ‘हमने तेजी से विकेट गंवाए और इससे बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम पर असर पड़ा.’ धवन का मानना है कि सीमित ओवरों की टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी के बाद टीम मजबूत होगी और मध्यक्रम भी अच्छी क्रिकेट खेलेगा.
उन्होंने कहा, ‘अभी रोहित टीम में नहीं हैं. जब वह वापसी करेंगे तो एक अनुभवी खिलाड़ी टीम में आएगा और मध्यक्रम (राहुल के मध्यक्रम में खेलने से) भी मजबूत होगा. जिन युवाओं को मौका मिल रहा है उन्हें अनुभव मिलेगा. हम इसे व्यापक तस्वीर के रूप में देख रहे हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें