Top Recommended Stories

गावस्‍कर के निशाने पर आए Deepak Chahar, 'युवा समझते हैं चौके-छक्‍के से ही मैच जीता जा सकता है'

दीपक चाहर आखिरी वनडे में सातवें नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए आए. उन्‍होंने इस दौरान 34 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली. हालांकि वो टीम को मैच जिताने से चूक गए. 48वें ओवर में लुंगी एनगिडी ने उनका विकेट निकाल भारत की जीत की उम्‍मीदों को खत्‍म कर दिया.

Updated: January 25, 2022 6:14 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Deepak Chahar Sunil Gavaskar Twitter
Deepak Chahar, Sunil Gavaskar @ Twitter

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज सुनील गावस्‍कर (Sunil Gavaskar) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच के दौरान दीपक चाहर (Deepak Chahar) के लापरवाही भरे शॉट पर सवाल उठाए. गावस्‍कर का मानना है कि आजकल ये समझा जाने लगा है कि केवल चौके और छक्‍के लगाकर ही मैच जीता जा सकता है. आसानी से मिल सकने वाली जीत को भी हमने इस मैच में गंवा दिया. बता दें कि साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले को चार रन से अपने नाम कर सीरीज में 3-0 से अजेय जीत दर्ज की.

Also Read:

सुनील गावस्‍कर (Sunil Gavaskar) ने स्‍पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान कहा, “जिस तरह से आखिरी के 10 ओवरों में बल्‍लेबाजी हुई उसे देखकर लग रहा था कि साउथ अफ्रीका के लिए ये मैच जीत पाना काफी कठिन साबित होगा. अफ्रीकी टीम ने अपना संतुलन नहीं खोया. उनपर काफी दबाव था. लुंगी एनगिडी ने काफी रन लुटा दिए थे. इसके बाद हमने देखा कि कुछ शॉट ऐसे खेले गए जिसकी शादय जरूरत नहीं थी.”

“दीपक चाहर ने शानदार पारी खेली लेकिन उन्‍हें वो शॉट खेलने की जल्‍दी क्‍या थी. वो लगभग मैच को जिता चुके थे. हमें 10 रन के करीब चाहिए थे और वो भी लगभग 18 गेंदों पर. आप सिंगल लेकर भी मैच को जिता सकते थे. उस वक्‍त बड़े शॉट खेलने की जरूरत नहीं थी.”

सुनील गावस्‍कर ने कहा, “मैं दीपक चाहर में कमी नहीं निकाल रहा हूं. मैं केवल इतना कह रहा हूं कि आज के वक्‍त में ये सोच बन गई है कि हम चौके और छक्‍के लगाकर ही मैच जीत सकते हैं. इस सोच के चलते भारत के हाथ से ये मैच निकल गया.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.