
...जबर्दस्त कैप्टन है ये, अपने बारे में सोचता है ये बस, Rishabh Pant ने डीन एल्गर को किया स्लेज, VIDEO
यह मामला कीगन पीटरसन के एलबीडब्ल्यू आउट से जुड़ा है. मैदान पर दूसरे छोर पर डीन एल्गर मौजूद थे. अंपायर ने पीटरसन को आउट करार दिया था.

वांडर्स टेस्ट के तीसरे दिन (IND vs SA Test) भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) को टोंट मारते हुए नजर आए. यह मामला कीगन पीटरसन के एलबीडब्ल्यू से जुड़ा है. पंत ने विकेट के पीछे से कमेंट करते हुए एल्गर को हिन्दी में कहा कि वो जबर्दस्त कप्तान हैं, केवल अपने बोर में सोचते हैं. इस घटना का फुटेज इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दो विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए थे. भारत ने जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया है. ऐसे में मेजबानों के पास मैच पर कब्जा करने के लिए महज 122 रन बचे हैं. चौथे दिन का खेल बारिश के चलते अबतक शुरू नहीं हो पाया है. हालांकि ये बारिश भारत के लिए लाभकारी है क्योंकि पिच में नमी का फायदा भारतीय तेज गेंदबाजों को ही मिलेगा.
Also Read:
I loved the way rishab pant said this during the match when petersen got out😅😂🤣😂😂😂🤣😂😂 pic.twitter.com/vqeEIlT3xG
— Charan Donekal (@CDonekal) January 5, 2022
तीसरे दिन रविचंद्रन ने कीगन पीटरसन का विकेट निकाला था. वो विकेट से मिली टर्न को पढ़ ही नहीं पाए और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. दूसरे छोर पर उस वक्त डीन एल्गर थे. पीटरसन ने अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद इसे लेकर एल्गर के साथ चर्चा की. पीटरसन इसपर डीआरएस लेना चाहते थे लेकिन जबतक वो अंपायर को डीआरस के लिए कहते काफी देर हो चुकी थी, लिहाजा पीटरसन को जाना पड़ा.
इसके बाद विकेट के पीछे से रिषभ पंत की कमेंट्री शुरू हो गई. एल्गर को स्लेज करते हुए उन्होंने कहा, “जबर्दस्त कैप्टन है ये, जबर्दस्त कैप्टन है ये. अपने बारे में सोचता है ये बस.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें