Top Recommended Stories

IND vs SA Test: पहले टेस्‍ट में भी रहाणे को नहीं मिल पाएगा मौका, VVS Laxman बोले- कुछ ऐसी होगी प्‍लेइंग-XI

वीवीएस लक्ष्‍मण की माने तो (IND vs SA Test) साउथ अफ्रीका में विराट कोहली तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान में उतरेंगे.

Published: December 7, 2021 11:09 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Ajinkya Rahane Shreyas Iyer Twitter 1
Ajinkya Rahane with Shreyas Iyer @ Twitter

भारतीय टीम के पूर्व बल्‍लेबाज वीवीएस लक्ष्‍मण (VVS Laxman) का मानना है कि उपकप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) को आगामी साउथ अफ्रीका दौरे (India Tour of South Africa 2021-22) पर पहले टेस्‍ट मैच के दौरान भी मौका मिल पाना संभव नहीं है. टीम मैनेजमेंट (Indian Team Management) उनके स्‍थान पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को तरजीह देगा. 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे (Boxing Day Test) पर भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA Test) के बीच तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत होगी. दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. समय के अभाव के चलते चार मैचों की टी20 सीरीज को टाल दिया गया है.

Also Read:

स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत के दौरान वीवीएस लक्ष्‍मण (VVS Laxman) ने कहा, “मुझे लगता है कि अजिंक्‍य रहाणे पहला टेस्‍ट मैच नहीं खेल सकते. निरंतरता बेहद अहम है. लिहाजा मैं श्रेयस अय्यर के साथ जाऊंगा क्‍योंकि दबाव की स्थिति में उन्‍होंने काफी अच्‍छी बल्‍लेबाजी की. उन्‍होने अभी केवल दो टेस्‍ट मैच ही खेले हैं.”

हनुमा विहारी को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान आराम दिया गया. उन्‍होंने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ बैक टू बैक अर्धशतक जड़े हैं. लक्ष्‍मण (VVS Laxman) ने कहा, “मैं निश्चित तौर पर हनुमा विहारी को स्‍क्‍वाड में जगह दूंगा क्‍योंकि विराट कोहली (Virat Kohli) किस कॉम्बिनेशन के साथ खेलेंगे. हमने देखा है कि वो टॉप-5 बल्‍लेबाजों और छठे नंबर पर विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ खेलते हैं.”

वीवीएस लक्ष्‍मण (VVS Laxman)  काे लगता है कि विराट काहली गेंदबाजी में तीन पेसर के साथ रविचंद्रन अश्विन को मौका देंगे. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को ऑलराउंडर के रूप में जगह दी जाएगी. “जडेजा ऑलराउंडर के रूप में खेल सकते हैं क्‍योंकि वो बल्‍लेबाजी अच्‍छी करते हैं. उनकी बैटिंग को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. लिहाजा इसके बाद सातवें स्‍थान पर जडेजा खेलेगा. फिर चार गेंदबाजों को जगह मिलेगी जिसमें तीन तेज गेंदबाज होंगे.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.