
IND vs SA- Rishabh Pant से उनके शॉट सिलेक्शन पर बात करेंगे: Rahul Dravid
भारत की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने जीत का प्लेटफॉर्म सेट किया था अगर रिषभ पंत इसमें उपयोगी योगदान देते तो भारत यहां जीत का हकदार होता.

भारतीय टीम के नवनियुक्त कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) के गैर-जिम्मेदाराना शॉट सिलेक्शन को लेकर चिंतित हैं. भारतीय टीम को जोहानिसबर्ग टेस्ट में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत की दूसरी पारी में दबाव का सामना कर रहे दो अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने शानदार अर्धशतकीय साझेदारियां कर जीत का प्लेटफॉर्म सेट कर दिया था. लेकिन इसके बाद पंत गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर 0 पर आउट हो गए और भारतीय टीम मेजबान टीम के खिलाफ सिर्फ 240 रन का टारगेट ही रख पाई.
Also Read:
मैच खत्म होने के बाद जब कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनसे पंत के शॉट सिलेक्शन पर सवाल किया गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘पंत को ऐसे शॉट खेलने से पहले सही समय का ध्यान रखना होगा. समय की मांग के हिसाब से उनका शॉट सिलेक्शन अलग होना चाहिए.’
कोच द्रविड़ ने कहा, ‘हम जानते हैं कि रिषभ पंत सकारात्मक दृष्टिकोण से खेलते हैं. इसी ढंग से खेलते हुए उन्हें थोड़ी बहुत कामयाबी भी मिली है. लेकिन हां बिल्कुल हमें उनसे शॉट्स को लेकर बात करनी होगी. उन्हें थोड़ी बहुत अडजेस्टमेंट करनी होगी और सही समय का चुनाव करना होगा.’
पंत ने भारत की दूसरी पारी के दौरान कगिसो रबाडा के खिलाफ आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहा था, लेकिन रबाडा की गेंद उनके बल्ले के किनारे को चूमती हुई विकेटकीपर के दस्तानों में एक आसान से कैच के रूप में गई.
48 वर्षीय द्रविड़ ने कहा, ‘कोई पंत से यही कहेगा कि वह पॉजिटिव माइंड सेट और आक्रामक सोच वाले खिलाड़ी न रहें. यह बस सही समय चुनने की बात है कि उन्हें कब और कहां ऐसे शॉट्स खेलने हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है, आप बस अभी क्रीज पर आए हो तो खुद को थोड़ा समय दे सकते हो. लेकिन हम भी जानते हैं कि पंत हमारे लिए किस तरह उपयोगी हैं. वह पॉजिटिव प्लेयर हैं, जो हमारे लिए खेल का रुख बहुत जल्दी मोड़ सकते हैं. ऐसे में हम उन्हें इससे दूर करना भी नहीं चाहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें