
IND vs SL, 1st T20I: वनडे के बाद अब T20 में Deepak Hooda का डेब्यू, 6 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया
IND vs SL 1st T20I, श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में दीपक हुड्डा को भारतीय प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है. दीपक इससे पहले भारत के लिए वनडे मैच खेल चुके हैं.

India vs Sri Lanka, 1st T20I: भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी को लखनऊ में पहला टी20 मैच खेला जा रहा है, जिसमें श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. टीम इंडिया में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को अंतिम एकादश में रखा गया है, जिसके साथ हुड्डा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया. दीपक हुड्डा इससे पहले भारत के लिए 2 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. दीपक हुड्डा ने भारत की ओर से फरवरी 2022 में वनडे डेब्यू किया था. हुड्डा ने 2 मुकाबलों में कुल 55 रन बनाने के अलावा 2 शिकार भी किया था.
Also Read:
भारतीय टीम ने बड़े बदलाव किए
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में छह बदलाव किए हैं जिसमें दीपक हुड्डा के अलावा जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, संजू सैमसन, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल अंतिम एकादश में शामिल हैं. श्रीलंका ने कुसाल मेंडिस की जगह दिनेश चांदीमल और महीश तीक्ष्ण की जगह जेफरी वांडरसे को शामिल किया.
ODI debut ✅
T20I debut ✅Congratulations to @HoodaOnFire who is set to play his maiden T20I game. 👏 👏#TeamIndia | #INDvSL | @Paytm pic.twitter.com/4aUqemcFMF — BCCI (@BCCI) February 24, 2022
India vs Sri Lanka, 1st T20I Playing XI
India Playing XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.
Sri Lanka Playing XI: पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें