Top Recommended Stories

IND vs SL 1st T20I : छह बदलाव के बावजूद Ruturaj Gaikwad को क्‍यों नहीं मिली जगह ? शर्मा जी ने बताई वजह

रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. यही वजह है कि टीम इंडिया में चयन के लिए उन्‍हें नजरअंदाज नहीं किया जा सका.

Updated: February 24, 2022 7:42 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Ruturaj Gaikwad @ Twitter
Ruturaj Gaikwad @ Twitter

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka, 1st T20I) के बीच पहले टी20 मैच के दौरान भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले मैच के मुकाबले छह बदलाव किए लेकिन इसके बावजूद भी स्‍टार बल्‍लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को जगह नहीं दी गई. रुतुराज ने आईपीएल और भारत के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया (Team India) के लिए अपने दरवाजे खोले हैं. ऐसे में छह-छह बदलाव के बावजूद भी रुतुराज को प्‍लेइंग इलेवन से महरूम क्‍यों रखा जा रहा है ? स्‍वयं शर्मा जी ने इस सवाल का जवाब दिया. टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने बताया कि रुतुराज गायकवाड़ का आज खेलना तय था लेकिन उनकी कलाई में चोट लगी है. इस चोट के कारण ही वो नहीं खेल रहे हैं.

Also Read:

…तो इस वजह से रुतुराज को नहीं मिली जगह

रुतुराज गायकवाड़ ने बीते साल श्रीलंका दौरे के दौरान अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. उस दौरे पर एक युवा टीम को शिखर धवन की कप्‍तानी में श्रीलंका भेजा गया था. रुतुराज ने अपना आखिरी टी20 मैच वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 20 फरवरी को खेला था, जिसमें वो थोड़ी बदकिस्‍मत साबित हुए थे. मुख्‍य चयनकर्ता चेतन शर्मा पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि आगामी टी20 विश्‍व कप 2022 को देखते घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवाओं को पूरे मौके दिए जाएंगे.

दीपक हुड्डा को डेब्‍यू का मौका

आज के मैच की बात की जाए तो ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) भारतीय टीम में डेब्‍यू कर रहे हैं. इसके अलावा लंबे अंतराल के बाद संजू सैमसन की वापसी हो रही है. चोट के बाद रवींद्र जडेजा भी इस मैच से वापसी कर रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 24, 2022 7:34 PM IST

Updated Date: February 24, 2022 7:42 PM IST