
IND vs SL, 1st T20I: रोहित शर्मा होंगे सम्मानित, T20 के बादशाह को MCA ने किया सलाम
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारत क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट की कमान सौंपी जा चुकी है. मुंबई क्रिकेट संघ इस उपलब्धि के लिए रोहित शर्मा को सम्मानित करने जा रहा है.

India vs Sri Lanka, 1st T20I Match Highlights: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 और वनडे के बाद टेस्ट टीम की कमान भी मिल चुकी है. मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) रोहित शर्मा को खेल के सभी तीनों प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनने के लिए सम्मानित करेगा. एमसीए की शीर्ष परिषद की गुरुवार को हुई बैठक में रोहित को सम्मानित करने का फैसला लिया गया.
Also Read:
एमसीए शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने कहा, ‘‘आज शीर्ष परिषद बैठक में रोहित शर्मा को सभी तीनों प्रारूपों का कप्तान बनने के लिये सम्मानित करने का फैसला किया गया.’’
तीनों फॉर्मेट की कप्तानी मिलना रोहित शर्मा के लिए चुनौती
रोहित शर्मा के मुताबिक तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनने का मतलब है कि उनके सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं. रोहित शर्मा ने टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले कहा था, “तीनों प्रारूपों में भारत की कप्तानी करना एक बहुत बड़ा सम्मान और एक शानदार एहसास है. मेरे पास अभी बहुत सारी चुनौतियां हैं. इस जिम्मेदारी से मैं बहुत खुश हूं. हमारे खिलाड़ियों का एक ठोस समूह है और मैदान पर उनका नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं.”
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ वनडे और फिर टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था, जिसके बाद श्रीलंका के खिलाफ भी टीम इंडिया की ऐसी ही मंशा है.
टी20 में नंबर-1 रोहित शर्मा
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 44 रन बनाने वाले रोहित शर्मा इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3307 रन बनाए हैं. इस मामले में वह मार्टिन गप्टिल (3299 रन) को पछाड़ चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें