
Ravindra Jadeja ने पुष्पा फिल्म के स्टाइल में मैदान पर किया सेलिब्रेशन, इरफान पठान ने पूरा किया डायलॉग
रवींद्र जडेजा करीब ढाई महीने बाद चोट से उबरते हुए भारतीय टीम में आज वापसी कर रहे हैं. वो इससे पहले भी इसी फिल्म के डायलोग पर रील बना चुके हैं.

भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मुकाबले के दौरान एक बार फिर मशहूर फिल्म पुष्पा (Pushpa) के अंदाज में नजर आए. जड्डू ने विकेट लेने के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा में उनके सिग्नेचर तरीके से हाथ को दाढ़ी के नीचे फेरा. इस दौरान कमेंट्री कर रहे इरफान पठान (Irfan Pathan) ‘मैं झुकेगा नहीं’ बोलकर पिक्चर के डायलोग को भी पूरा कर दिया. रवींद्र जडेजा करीब ढाई महीने बाद चोट से उबरते हुए भारतीय टीम में आज वापसी कर रहे हैं. वो इससे पहले भी इसी फिल्म के डायलोग पर इंस्टाग्राम रील बना फैन्स के साथ शेयर कर चुके हैं.
Also Read:
At this point Jadeja should get paid atleast 10% from the total collection. pic.twitter.com/DSFiHRIsxh
— Heisenberg ☢ (@internetumpire) February 24, 2022
10वें ओवर में जड्डू गेंदबाजी कर रहे थे. उनके सामने श्रीलंका के बल्लेबाज दिनेश चांदीमल थे. बल्लेबाज ने आगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वो बल्ले और गेंद का संपर्क करने से भी चूक गए. इसके बाद विकेटकीपर ईशान किशन ने बिना देरी करते हुए उनकी गिल्लियां बिखेर दी. विकेट मिलने के तुरंत बाद जड़ेजा पुष्पा फिल्म का बहुचर्चित डायलॉग को दोहराते हुए दिखे.
भारत की टीम ने मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ 111 रन की साझेदारी बनाई. किशन ने 56 गेंद पर 89 रन बनाए. शर्मा जी के बल्ले से 32 गेंदों पर 44 रन निकले. विराट कोहली के स्थान नंबर-3 पर खेलने आए श्रेयस अय्यर ने 203 की स्ट्राइकरेट से खेलते हुए 28 गेंद पर नाबाद 57 रन ठोक दिए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें