Top Recommended Stories

श्रेयस अय्यर की नंबर-3 पर धमाकेदार पारी, बोले- मैं अन्‍य स्‍थानों पर खेलने में भी सहज हूं

आमतौर पर भारतीय टीम में विराट कोहली नंबर-3 पर खेलते हैं. वो इस सीरीज का हिस्‍सा नहीं हैं. इसीलिए आज श्रेयस अय्यर को इस स्‍थान पर मौका दिया गया.

Published: February 24, 2022 9:33 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Shreyas Iyer @ Twitter/ BCCI
Shreyas Iyer @ Twitter/ BCCI

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्‍टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज (IND vs SL, 1st T20I) के पहले मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कमाल कर दिया. अय्यर ने 203 की स्‍ट्राइकरेट से खेलते हुए अर्धशतक जड़ा. नंबर-3 पर बल्‍लेबाजी करने आए श्रेयस ने इस मैच में पांच चौकों और दो छक्‍कों की मदद से 28 गेंदों पर 57 रन की नाबाद पारी खेली. अय्यर ने मैच से पहले कहा कि तीसरे स्‍थान पर बल्‍लेबाजी करना उन्हें पसंद है लेकिन वो अन्‍य स्‍थानों पर भी बल्‍लेबाजी के लिए तैयार हैं.

Also Read:

आगामी आईपीएल सीजन के दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्‍तानी करते हुए नजर आएंगे। अय्यर ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता से कहा, “3 नंबर पर बल्लेबाजी करना बहुत सहज है, क्योंकि मैं उस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बड़ा हुआ हूं. आप जल्दी जा सकते हैं यदि कोई विकेट गिरता है तो आप सलामी बल्लेबाज बन जाते हैं. लेकिन अगर आप सेट हो जाते हैं और एक बड़ा स्कोर बनाते हैं, तो आप अंत में समाप्त कर सकते हैं.”

श्रेयस (Shreyas Iyer) ने 2017 में डेब्‍यू के बाद से अबतक आए बदलाव पर कहा, “जब मैं पहली बार मैदान पर गया था. मैं निर्णय लेने के मामले में बहुत तेजतर्रार था. लेकिन अब मैं अपनी पारी का निर्माण करने के लिए थोड़ा शांत हो गया हूं और स्वभाव में विकसित हो गया हूं. वे कुछ ऐसे पहलू हैं, जिन्होंने मुझे अपनी पारी बनाने में मदद की है आप सोच भी नहीं सकते इस प्रारूप में बहुत कुछ है, बस अंदर जाओ और हर गेंद को मारने करने की कोशिश करो.”

अय्यर (Shreyas Iyer) ने खुलासा किया, “ईमानदारी से कहूं तो लेग स्पिनर आंखों के स्तर से थोड़ा ऊपर गेंदबाजी करते हैं, यहां तक कि नेट में भी, जब मैं अभ्यास कर रहा होता हूं, तो मैं उनके पीछे जाने की कोशिश करता हूं. मेरा प्रवाह स्वाभाविक रूप से आता है. नियंत्रित करना बहुत मुश्किल है क्योंकि मेरे बल्ले की स्विंग इतनी ऊंची है. साथ ही, यह स्थिति पर निर्भर करता है.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 24, 2022 9:33 PM IST