
IND vs SL, 2nd T20I: Ishan Kishan के सिर पर लगी बाउंसर, हॉस्पिटल में एडमिट
IND vs SL 2nd T20I, भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है. दूसरे टी20 मैच के दौरान ईशान किशन चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया.

India vs Sri Lanka, 2nd T20I: श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने टी20 सीरीज पर 2-0 से अपना कब्जाना जमा लिया है. दूसरे मुकाबले के दौरान ईशान किशन (Ishan Kishan) को लाहिरू कुमारा (Lahiru Kumara) की 147 KMPH की रफ्तार से आई गेंद हेल्मेट पर लगी, जिसके बाद वह जमीन पर बैठ गए, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवा पड़ा.
Also Read:
भारतीय टीम के लिए राहत की बात ये रही कि ईशान की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. उन्हें सीटी स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया था, जिसके बाद एहतियातन वार्ड में एडमिट किया गया. उनके अलावा श्रीलंकाई खिलाड़ी दिनेश चांडीमल (Dinesh Chandimal) को भी इसी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जो फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे.
श्रीलंका ने बनाया विशाल स्कोर
धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर 183 रन बनाए. सलामी जोड़ी ने श्रीलंका को शानदार शुरुआत दिलाई. पाथुम निसांका और गुणाथिलिके ने 8.4 ओवर में 67 रन जोड़े.
निसांका ने 11 चौकों की मदद से 75 रन बनाए, जबकि गुणाथिलिके 38 रन बनाकर आउट हुए. इनके अलावा कप्तान दासुन शनाका ने 19 बॉल में 7 बाउंड्री की मददे से 47 रन की पारी खेली. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमारा, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट झटके.
भारत ने 17.1 ओवर में दर्ज की जीत
इसके जवाब में टीम इंडिया ने 17.1 ओवर में जीत हासिल कर ली. भारत ने महज 9 रन पर कप्तान रोहित शर्मा (1) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद ईशान किशन भी 16 रन बनाकर चलते बने.
भारतीय टीम 44 के स्कोर पर अपने सलामी बल्लेबाजों को गंवा चुकी थी. यहां से श्रेयस अय्यर ने संजू सैमसन के साथ 84 रन की साझेदारी कर भारत को जीत की पटरी पर ला दिया. सैमसन ने 39 रन की पारी खेली.
श्रेयस अय्यर-रविंद्र जडेजा ने खेली तेजतर्रार पारी
इसके बाद श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा ने तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. अय्यर ने 44 गेंदों में 4 छक्कों और 6 चौकों की मदद से नाबाद 74, जबकि रविंद्र जडेजा ने 18 बॉल में 8 बाउंड्री की मदद से 45 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से लाहिरू कुमारा ने 2 और दुष्मंथा चमीरा ने 1 शिकार किया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें