
IND vs SL, 2nd T20I: Ruturaj Gaikwad सीरीज से OUT, इस खिलाड़ी को मिला मौका
IND vs SL 2nd T20I, भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के शेष दो मुकाबले 26 और 27 फरवरी को खेले जाने हैं, जिससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) शृंखला से बाहर हो चुके हैं.

India vs Sri Lanka, 2nd T20I: भारत को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं. प्रैक्टिस के दौरान रुतुराज को कलाई में चोट आई थी. उनके स्थान पर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को टीम में शामिल किया गया है. टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 62 रन से जीत दर्ज की थी. ऐसे में दूसरा टी20 मैच मेहमान टीम के लिए बेहद अहम है. श्रीलंका को शृंखला में बने रहने के लिए हर हाल में यह मुकाबला बचाना होगा.
Also Read:
- Ganga Dussehra 2023 Date and Timing: किस दिन है गंगा दशहरा? नोट करें डेट और जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
- Delhi Accident Video: BMW कार की भयंकर टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, वीडियो हो रहा वायरल - Watch Video
- 'डार्लिंग' के ट्रेलर लॉन्च पर भोजपुरी बाला अक्षरा सिंह की खूबसूरती के कायल हुए फैंस, देखें ग्लैमरस तस्वीरें
पिछले साल टी20 विश्व कप के शुरू में बाहर हो जाने के बाद भारत को अपने दृष्टिकोण में बदलाव करने के लिये मजबूर होना पड़ा. उसने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया और अब वह एक बदली हुई टीम नजर आ रही है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ रन बनाने के लिए जूझने वाले युवा सलामी बल्लेबाज ने ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में बड़ी पारी खेलकर आत्मविश्वास हासिल किया. रोहित शर्मा एक बार फिर ईशान के साथ पारी का आगाज करते नजर आएंगे.
श्रीलंका को अगर भारत का 10 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान रोकना है तो उसे इसके लिए विशेष प्रयास करने होंगे. लखनऊ की तुलना में धर्मशाला में रात को अधिक ठंड रहने की संभावना है. खिलाड़ियों को ऐसे में परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य बिठाना होगा.
India vs Sri Lanka Full Schedule:
24 फरवरी – पहला टी20 मैच (इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ)
26 फरवरी – दूसरा टी20 मैच (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला)
27 फरवरी – तीसरा टी20 मैच (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला)
India T20I Squad:
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें