
IND vs SL, 3rd T20I: भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ा, हासिल की रनों का पीछा करते सर्वाधिक T20I जीत
IND vs SL 3rd T20I, भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी. इसी के साथ टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पछाड़ दिया है. भारत अब रनों का पीछा करते हुए सर्वाधिक टी20 जीत करने वाला देश बन चुका है.

India vs Sri Lanka, 3rd T20I: भारत ने श्रीलंका को धर्मशाला में खेले गए तीसर टी20 मैच में 6 विकेट से मात दी. इसी के साथ टीम इंडिया ने टी20 शृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. ये भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार 12वीं जीत रही. इसी के साथ वह अफगानिस्तान (Afghanistan) और रोमानिया (Romania) के साथ संयुक्त रूप से पहले पायदान पर पहुंच गया.
Also Read:
- पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को लाहौर हाईकोर्ट ने एक मामले में जमानत दी
- पीएम मोदी का 'ऑपरेशन दोस्त' में शामिल रहे राहत कर्मियों से संवाद, आपने मानवता की महान सेवा की और भारत को गौरवान्वित किया
- बिलावल भुट्टो की बड़ी चेतावनी- अफगानिस्तान ने कार्रवाई नहीं की तो आतंकवाद पाकिस्तान के आसपास देशों में भी फैल जाएगा
रनों का पीछा करते हुए यह भारत की 54वीं T20I जीत रही, जिसके साथ उसने इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने इस मामले में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) को पछाड़ दिया है, जिसने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 53 टी20 मैच जीते हैं.
रनों का पीछा करते हुए T20I में सर्वाधिक जीत
54 जीत – भारत
53 जीत – पाकिस्तान
51 जीत – ऑस्ट्रेलिया
दासुन शनाका ने खेली कप्तानी पारी, श्रीलंका ने बनाए 146 रन
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 146/5 का स्कोर खड़ा किया. श्रीलंका की तरफ से कप्तान दासुन शनाका ने सर्वाधिक 74 रन बनाए, जबकि दिनेश चांडीमल ने 22 रन की पारी खेली. मेजबान टीम की तरफ से आवेश खान को सर्वाधिक 2 विकेट हाथ लगे.
India complete a 3-0 clean sweep 🙌
They win the third T20I against Sri Lanka in Dharamsala by six wickets 💪#INDvSL pic.twitter.com/52HbFDrrBn — ICC (@ICC) February 27, 2022
श्रेयस अय्यर की विस्फोटक पारी, भारत ने दर्ज की आसान जीत
इसके जवाब में भारत ने 16.5 ओवर में जीत हासिल कर ली. टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 73 रन की पारी खेली, जबकि रविंद्र जडेजा ने नाबाद 21 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से लाहिरू कुमारा को 2 विकेट मिले.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें