
IND vs SL, 3rd T20I: टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास, लगातार टी20 मैच जीतने के मामले में 'नबंर-1'
IND vs SL 3rd T20I, भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. इसी के साथ टीम इंडिया ने लगातार सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से पहले पायदान पर आ चुकी है.

India vs Sri Lanka, 3rd T20I: भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में 6 विकेट से मात देकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. टीम इंडिया लगातार सबसे अधिक टी20 मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर-1 बन गई है. भारत ने अब तक लगातार 12 टी20 मैच जीत लिए हैं. उन्होंने इस मामले में अफगानिस्तान (Afghanistan) और रोमानिया (Romania) की बराबरी कर ली है.
Also Read:
3 नवंबर से 2021 से कोई टी20 मैच नहीं हारा भारत
भारत का यह विजयक्रम 3 नवंबर 2021 से जारी है. टीम इंडिया ने विश्व कप-2021 में अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड (Scotland) और नामीबिया (Namibia) पर बड़ी जीत दर्ज की थी, जिसके बाद उसने न्यूजीलैंड (New Zealand), वेस्टइंडीज (West Indies) और श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया.
श्रीलंका ने बनाए 146 रन
टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में सम्मान बचाने के इरादे से उतरी श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर 146 रन बनाए. मेहमान टीम की तरफ से कप्तान दासुन शनाका ने 38 बॉल में 74 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से आवेश खान ने 2, जबकि मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई ने 1-1 शिकार किया.
खराब शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया ने जीता मैच
इसके जवाब में भारत ने 3.1 ओवर शेष रहते जीत हासिल कर ली. टीम को कप्तान रोहित शर्मा (5) के रूप में महज 6 रन पर बड़ा झटका लग चुका था. इसके बाद संजू सैमसन ने श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी कर टीम को पटरी पर ला दिया.
श्रेयस अय्यर ने खेली तूफानी पारी
सैमसन 18 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दीपक हु्ड्डा ने 21 रन की पारी खेली. भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 45 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 73 रन की पारी खेली, जबकि रविंद्र जडेजा ने 22 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से लाहिरु कुमारा ने 2, जबकि दुष्मंथा चमीरा और चामिका करुणारत्ने ने 1-1 शिकार किया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें