Top Recommended Stories

Ishan Kishan श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से हुए बाहर, BCCI ने जारी की मेडिकल रिपोर्ट

ईशान किशन के सिर पर दूसरे टी20 मैच के दौरान गेंद लग गई थी. यही वजह है कि उन्‍हें उपचार के लिए अस्‍पताल ले जाया गया. रिपोर्ट का अध्‍ययन करने के बाद बीसीसीआई ने यह निर्णय लिया.

Updated: February 27, 2022 5:34 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Ishan Kishan @ Twitter
Ishan Kishan @ Twitter

India vs Sri Lanka, 3rd T20I: भारतीय टीम के सलामी बल्‍लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan Ruled Out of 3rd T20I) आज श्रीलंका के खिलाफ होने वाले सीरीज के तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई की तरफ से दी गई आधिकारिक जानकारी में कहा गया कि वो आज धर्मशाला में होने वाले तीसरे टी20 मैच का हिस्‍सा नहीं होंगे. दूसरे मैच के दौरान गेंद उनके सिर पर जा लगी थी. जिसके बाद उनका धर्मशाला के ही स्‍थानीय अस्‍पताल में सिटी स्‍कैन करवाया गया. बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने प्रेस रिलीज जारी कर इस पूरे घटनक्रम पर अपना पक्ष रखा.

Also Read:

मेडिकल टीम की निगरानी में ईशान किशन

उन्‍होंन कहा, “शनिवार को दूसरे टी20 मैच के दौरान धर्मशाला में ईशान किशन (Ishan Kishan) के सिर पर गेंद लग गई थी. भारतीय टीम के डॉक्‍टर के साथ उन्‍हें स्‍थानीय अस्‍पताल ले जाया गया था, जहां उनका सिटी स्‍कैन हुआ. रिपोर्ट में सब कुछ नॉर्मल आया है. फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका विशेष ध्‍यान रख रही हैं. एहतियात के तौर पर उन्‍हें तीसरे टी20 मैच से बाहर रखा गया है.”

भारत के पास 2-0 से बढ़त

भारत की टीम पहले ही टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त प्राप्‍त कर चुकी है. लखनऊ के अटल बिहारी स्‍टेडियम में श्रीलंका को मात देने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने मेहमानों को धर्मशाला में शनिवार रात को दूसरे मैच में सात विकेट से शिकस्‍त दी. रोहित शर्मा इस जीत के साथ ही टी20 फॉर्मेट में होम कंडीशन में दुनिया के सबसे सफल कप्‍तान भी बन गए हैं. उन्‍होंने अपनी कप्‍तानी में भारत को टी20 में सर्वाधिक 16 मैचों में जीत दिलाई.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 27, 2022 5:27 PM IST

Updated Date: February 27, 2022 5:34 PM IST